डीएनए हिंदी: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी. विशाखापट्टनम में तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series 2023) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी और अब यहां सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी ओर कंगारू टीम सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा वनडे जीतने का प्रयास करेगी. यहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर सकती है. मैच से पहले चलिए जानते हैं कि यहां कि पिच कैसा खेलती है और किन्हें मदद मिलने की उम्मीद हैं. 

ये भी पढ़ें: डेवाइन ने खेली विध्वंसक पारी, RCB ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद भी जिंदा

कैसा है विशाखापट्टनन की पिच का हाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यहां भारतीय टीम को अभी तक सिर्फ एक हार मिली है तो 9 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी. उसके बाद से भारत ने यहां कोई मैच नहीं गंवाया है. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार तो होती ही है साथ ही तेज गेंदबाजों की भी मदद करती है. इस पिच पर पहली गेंदबाजी करना सही फैसला माना जाता है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 292 रन का लक्ष्य हासिल कर इस मैदान की सबसे बड़ी जीत अपने नाम लिखी थी. पहली पारी का औसत स्कोर 295 रन का है जबकि दूसरी पारी में 257 रन तक बन जाते हैं. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर , अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

वनडे सीरीज के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जैम्पा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus 2nd-odi-pitch-report-vdca cricket stadium visakhapatnam pitch-analysis india vs australia
Short Title
सिराज और शमी की रफ्तार के सामने कांपेंगे कंगारुओं के पैर? 9 साल से विशाखापट्टनम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus 2nd-odi-pitch-report-vdca cricket stadium visakhapatnam pitch-analysis india vs australia
Caption

ind vs aus 2nd-odi-pitch-report-vdca cricket stadium visakhapatnam pitch-analysis india vs australia 

Date updated
Date published
Home Title

सिराज और शमी की रफ्तार के सामने कांपेंगे कंगारुओं के पैर? 9 साल से विशाखापट्टनम में भारत को नहीं हरा पाया कोई