भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस हो गया है. टीम ने महज 47 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिया है. ओपनर यशस्वी जायसवाल से लेकर विराट कोहली तक सभी बुरी तरह फ्लॉप हो गए हैं. वहीं केएल राहुल का विकेट विवादित रहा है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने कमेंट्री करते हुए कहा कि राहुल के विकेट पर संदेह है. 

विवादित रहा राहुल का विकेट?

आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट के पहले सेशन के दौरान 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल का विकेट गिरा और टीम इंडिया ने 47 रनों के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था. हालांकि मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी पर राहुल की कीपर कैच आउट हुए हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपील की और फिर फील्ड अंपायर ने राहुल की नॉटआउट दिया था. लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. हालांकि थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. वहीं अब लोगों का कहना है कि राहुल के साथ बईमानी हुई है और गेंद बैट पर नहीं लगी है, जबकि बैट पैड पर लगा है. 

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले सेशन में अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि पहला सेशन का खेल खत्म हो गया है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ने सिर्फ 47 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा विराट कोहली 5 रन बना सके. वहीं केएल राहुल एक अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें भी 26 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. 

पहले सेशन का खेल खत्म

पर्थ टेस्ट के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए ऋषभ पंत 10 रनों पर और ध्रुव जुरेल 4 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया के सामने एक बड़ी चुनौती है और पंत और जुरेल के सामने कड़ी चुनौती है. क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों को कंधों पर जिम्मेदारी आ गई है. अब देखना ये है कि क्या इन दोनों बल्लेबाजों रन बना पाएंगे या नहीं. टीम इंडिया का पहले सेशन के बाद स्कोर 51/4 (25).

यह भी पढ़ें- कौन है हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी? जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में दिया डेब्यू का मौका

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus 1st test team india top order flop in perth test kl Rahul wickets virat kohli yashasvi Jaiswal india vs Australia
Short Title
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस, राहुल के विकेट पर छिड़ा विवाद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS 1st Test, केएल राहुल
Caption

IND vs AUS 1st Test, केएल राहुल

Date updated
Date published
Home Title

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस, केएल राहुल के विकेट पर छिड़ा विवाद

Word Count
486
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस हो गया है. विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक सभी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.