टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है, जिसके साथ टीम ने इतिहास भी रचा है. पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतराल से हराया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की ओर से दोनों पारियों में दमदार गेंदबाजी देखने को मिली. इसके अलावा दूसरी पारी में यशस्वी जायसवास और विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला. हालांकि केएल राहुल ने भी अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ भारत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
टीम इंडिया ने पर्थ में रचा इतिहास
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जीत से आगाज किया है. टीम इंडिया के लिए ये ऐतिहासिक जीत रही. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में पहले बार कप्तानी करते हुए मुकाबला जीता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट इतिहास में पहली बार पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम ऑप्टस स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच नहीं हारी थी.
विराट का रिकॉर्ड तोड़ शतक
विराट कोहली ने टेस्ट करियर का अपना 30वां शतक जड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने सचिन के शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने अब तक कुल 7 शतक लगा दिए. हालांकि इससे पहले सचिन ने 6 शतक लगाए थे. वहीं अब विराट ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
ऐसी रही दोनों टीमों की पहली पारी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. हालांकि टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4, मार्श, स्टार्क और कमिंस ने 2-2 विकेट लिए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा 3 और सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए थे और टीम ने 46 रनों की बढ़त बना ली थी.
ऐसी रही दोनों टीमों दूसरी पारी
टीम इंडिया ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की. टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली. पहली पारी में 46 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों की लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 238 रनों पर ढेर हो गई और 295 रनों से मुकाबला गंवा दिया. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 89 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से सिराज और बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- बुमराह-सिराज के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, जीत के करीब टीम इंडिया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS Highlights: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से धोया