टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में दमदार शतकीय पारी खेली है. इस शतक के साथ विराट ने अपने टेस्ट शतक के सूखे को भी खत्म कर लिया है. वहीं विराट ने टेस्ट करियर का अपना 30वां शतक भी लगा दिया. पर्थ में यशस्वी जायसवाल के बाद शतक लगाने वाले विराट दूसरे बल्लेबाज है. इससे पहले जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली है. वहीं विराट ने अपने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं और इतिहास भी रच दिया है.
कोहली का 'विराट' शतक
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में दमदार शतक जड़ दिया है और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. विराट कोहली ने 143 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए हैं. हालांकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने विराट के शतक के साथ ही पारी को घोषित कर दी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए हैं. हालांकि पहली पारी के बाद 46 रनों की बढ़त टीम के पास पहले ही थी. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का टारगेट है.
#ViratKohli and Australia: The most thrilling love-hate relationship in the cricketing world
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) November 24, 2024
Form is temporary, legend is permanent. #INDvAUS
pic.twitter.com/JVTxLwqRHh
तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पर्थ में अपने इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, अब तक ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने बतौर भारतीय सबसे ज्यादा 7 शतक लगा दिए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए थे. हालांकि विराट इस रिकॉर्ड में सचिन की पहली ही बराबरी कर ली थी. लेकिन अब उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलसियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जैक हॉब्स ने कुल 9 शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में ये 5 खिलाड़ी होंगे सबके फेवरेट, इन दो विदेशी प्लेयर्स पर होगी पैसों की बारिश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Virat Kohli Century: पर्थ में कोहली का 'विराट' प्रदर्शन, तोड़ा सचिन के शतकों का रिकॉर्ड