भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट के शुरुआती तीन दिनों का खेल पूरा हो गया है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट होने के बाद दमदार वापसी की है. हालांकि यशस्वी जायसवाल के बाद विराट कोहली ने दमदार शतकीय पारी खेली है. तीसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन के आखिरी समय पर टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित कर दी है. इतना ही नहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट भी गिरा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन गंवाए 3 विकेट
तीसरे दिन महज कुछ ओवरों का खेल बचा था और टीम इंडिया ने पारी घोषित कर दी थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी करते हुए काफी खराब शुरुआत की है. क्योंकि टीम ने 3 विकेट गंवा ही दिए हैं. टीम ने नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन और नाइटवॉचमैन पैट कमिंस का विकेट चटका दिया है. हालांकि टीम इंडिया के पास अब चौथा और पांचवां दिन बचा है. लेकिन मैच देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि मुकाबला चौथे दिन खत्म हो सकता है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य है. टीम का स्कोर तीसरे दिन के खेल तक 12/3 (4.2).
टीम इंडिया ने की पारी घोषित
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी घोषित की है. तीसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन से कुछ समय पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ये फैसला लिया. हालांकि पहले तो कप्तान ने विराट कोहली के शतक का इंतजार किया. हालांकि विराट कोहली के शतक जड़ते ही बुमराह ने पारी घोषित कर दी है. टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए हैं. हालांकि पहली पारी में भी टीम के पास 46 रनों की बढ़त थी.
जायसवाल-विराट का दमदार शतक
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली. हालांकि जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की थी, जिससे टीम इंडिया का काफी आत्मिश्वास बढ़ा था. वहीं उसके बाद विराट कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली. विराट ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक भी लगा दिया है. विराट ने करीब 500 से ज्यादा दिने के बाद टेस्ट शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Century: पर्थ में कोहली का 'विराट' प्रदर्शन, तोड़ा सचिन के शतकों का रिकॉर्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तीसरे दिन का खेल खत्म, विराट-जायसवाल ने जड़ा शतक; ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य