भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसका आज दूसरे दिन का खेल खेला गया था. हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. 150 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर रोक दिया. हालांकि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दमदार बैटिंग की है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय ओपनिंग साझेदारी भी हो गई और दोनों नाबाद भी लौटे हैं. इसक अलावा दोनो ंने मिलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
राहुल और जायसवाल दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. इस पारी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. राहुल और जायसवाल के बीच 172 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है. टीम इंडिया ने पहली पारी के बाद 46 रनों की बढ़त बनाई थी. लेकिन अब टीम इंडिया 217 रनों से आगे चल रही है. यानी ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा लक्ष्य तय है. दूसरे दिन के खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 172/0 (57).
पर्थ में बनी सबसे बड़ी साझेदारी
आपको बता दें कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के ऑप्टस मैदान पर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर ली है. इससे पहले 126 रनों की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी, जिसे राहुल और जायसवाल ने मिलकर तोड़ दिया है. हालांकि जायसवाल अपने शतक के करीब भी पहुंच गए हैं.
राहुल-जायसवाल ने रचा इतिहास
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई है. दूसरे दिन राहुल 62 और जायसवाल 90 रनों पर नाबाद लौटे. हालांकि राहुल और जायसवाल ने इतिहास भी रच दिया है. करीब 20 साल बाद भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग शतकीय साझेदारी हुई है. इसके अलावा भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी हो गई है. इससे पहले 191 रनों की साझेदारी है. वहीं राहुल और जायसवाल के बीच दूसरे दिन के खेल तक 172 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी है.
यह भी पढे़ं- 'मैं तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं', मिचेल स्टार्क को हर्षित राणा से फिरकी लेना पड़ा भारी- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दूसरे दिन का खेल खत्म, राहुल-जायसवाल ने रचा इतिहास; भारत 218 रन से आगे