भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरा हो गया है. हालांकि पहले दिन ही कुल 17 विकेट गिर गए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में बाजी को पलट दिया है और ऑस्ट्रेलिया के बैकफुट पर भेज दिया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 150 रनों पर ढेर हो गई थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 150 रनों को भी ऑस्ट्रेलिया के आगे पहाड़ जैसा स्कोर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 83 रनों से पीछे है.
भारतीय गेंदबाजों ने पलटी बाजी
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के बाद अच्छी बढ़त बना लेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा हरगिज नहीं होने दिया और कंगारूओ के 7 विकेट सिर्फ 67 रनों पर गिरा दिया है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 217 रन बने और 17 विकेट गिरे हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ख्वाजा 8, नाथन मैकस्वीनी 10, मार्नस लाबुशेन 2, स्टीव स्मिथ 0, ट्रेविस हेड 11, मिचेल मार्श 6 और पैट कमिंस 3 रन बना सकें. हालांकि एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रनों पर नाबाद रहें.
बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत से ही घातक गेंदबाजी की थी और अपने पहले स्पेल में ही 3 विकेट चटका दिए. हालांकि सिराज का पहला स्पेल अच्छा नहीं गया. लेकिन उसके बाद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं बुमराह के नाम 4 विकेट हैं. इसके अलावा हर्षित राणा ने भी 1 विकेट चटकाया.
पर्थ में बना रिकॉर्ड
पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन देखने को मिला है. साल 1952 के बाद ऐसा पहली बार है, जब पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे हैं. हालांकि सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किया. वहीं इस पिच पर स्पिनर्स को एक भी सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- 67 रन पर 7 विकेट, भारतीय गेंदबाजों ने पलट दी बाजी; बैकफुट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
67 रन पर 7 विकेट, भारतीय गेंदबाजों ने पलट दी बाजी; बैकफुट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम