डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कंगारूओं पर अपना दबदबा बनाए रखा था. टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहद शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने कुल 3 विकेट झटके थे और साथ ही जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया था. मैच के बाद जडेजा से स्मिथ को आउट करने को लेकर सवाल पूछे गए थे, जिसका जडेजा ने मजेदार जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: ENG vs BAN Live Streaming: धर्मशाला की पर बांग्लादेशी स्पिनर्स बरपा चुके हैं कहर, अब क्या होगा इंग्लैंड का हाल?
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने स्पेल के 10 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट झटके थे और साथ ही 2 मेडन ओवर भी फेंके थे. जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया था. जडेजा के लिए सबसे बड़ा विकेट स्टीव स्मिथ का था, क्योंकि अगर स्मिथ अंत तक खड़े रहते, तो वो टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकते थे और टीम इंडिया की जीत के रास्ते का कांटा भी बन सकते थे. हालांकि जडेजा ने उन्हें 28 ओवर की पहली गेंद पर 46 रनों पर पवेलियन भेज दिया था.
स्मिथ को आउट करने के सवाल पर जडेजा का मजेदार जवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में पहले मैच की जीत के बाद रवींद्र जडेजा से स्टीव स्मिथ को आउट करने के बारे में पूछा गया. जडेजा ने इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा कि "नहीं, मैं आपको बिल्कुल भी नहीं बता सकता हूं. आप इंग्लिश में लिख देंगे और विपक्षी टीम सब कुछ जान लेगी." जडेजा ने स्मिथ को अपनी बेहद शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था.
ऐसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी थी. टीम 49.3 ओवरों में 199 रन बनाकर ढेर हो गई थी. भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 200 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई और टीम ने सिर्फ 2 रन पर रोहित, किशन और अय्यर के विकेट गवा दिए थे. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने एक दूसरे के साथ मिलकर 165 रन जोड़े और कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs aua cwc 2023 ravindra jadeja funny answer after india vs australia world cup 2023 match on steve smith
'मैं नहीं बताऊंगा, नहीं तो आप लोग इंग्लिश में छाप दोगे', जानें जडेजा ने ऐसा क्यों कहा