डीएनए हिंदी: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रन चेज में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. वह वर्ल्डकप में लक्ष्य का पीछा करते हए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के नाम वर्ल्डकप रन चेज में 26 पारियों में 1094 रन हो गए हैं. उन्होंने शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया है. शाकिब ने वर्ल्डकप में दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 36 पारियों में 1070 बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. चेज मास्टर कोहली ने वर्ल्डकप रन चेज में 25 पारियों में 1054 रन बनाए हैं.
क्या वर्ल्डकप के चेज मास्टर हैं रोहित?
रोहित ने 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित के नाम अब 7 वनडे वर्ल्डकप शतक हो गए हैं. उनसे ज्यादा शतक वनडे वर्ल्डकप में किसी ने नहीं लगाया है. रोहित ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन के नाम वनडे वर्ल्डकप में 6 शतक दर्ज हैं. वनडे वर्ल्डकप में रोहित के 7 शतकों में 4 रन चेज में आए हैं. वहीं कोई भी बल्लेबाज वर्ल्डकप में रन चेज के दौरान 2 से ज्यादा नहीं लगा पाया है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, वर्ल्डकप में इनसे ज्यादा शतक कोई नहीं मार पाया
रोहित ने और कौन-कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा?
दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर रोहित वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रिकी पोटिंग को पछाड़ा. रोहित के नाम वनडे में 31 शतक हो गए हैं, जबकि पोटिंग ने 30 वनडे शतक मारे थे.
रोहित ने 31 वनडे शतकों में से 29 शतक बतौर ओपनर मारे हैं. इस मामले में वह सनत जयसूर्या से आगे निकल गए हैं. जयसूर्या ने बतौर ओपनर 28 शतक लगाए थे. वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. सचिन ने पारी की शुरुआत करते हुए 45 शतक मारे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रन चेज में विराट कोहली से आगे निकले रोहित, आंकड़े देख खुद तय कीजिए कौन है चेज मास्टर