डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2024 से पहले भारतीय टीम अपना आखिरी टी20 सीरीज खेलने जा रही है. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है, उसमें से ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्डकप में खेलने नहीं दिखेंगे. केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज अभी चोटिल हैं और इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि लगभग एक साल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मुंबई के क्रिकेटर ने मैदान पर तोड़ा दम, सिर पर लगी थी गेंद
कई अनुभवी और टीम के रेगुलर खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी में ये देखना अहम होगा कि रोहित शर्मा किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरते हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है. वन डाउन पर शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं तो सेकेंड डाउन पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बाद संजू सैमसन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है. इसके बाद शिवम दूबे या अक्षर पटेल खेल सकते हैं.
IND vs AFG 1st T20 के लिए भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान
IND vs AFG टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
427 दिन बाद T20I की पिच पर उतरेंगे रोहित और विराट, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11