डीएनए हिंदी: डेविड वॉर्नर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) के बचे हुए दोनों टेस्ट नहीं खेलेंगे. मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल होने के बाद से दिल्ली टेस्ट से उन्हें बीच में ही हटना पड़ा था. फिलहाल वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में हैं और खाली समय में एक्शन हीरो अवतार में आ गए हैं. दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुद को साउथ की फिल्म 'आई' का हीरो दिखाया है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और रील्स फैंस को खूब पसंद आते हैं.
Ind vs Aus ODI सीरीज से करेंगे वापसी करेंगे वॉर्नर
भारत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यों की टीम में डेविड वॉर्नर का नाम है. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वॉर्नर वापस भारत लौटेंगे और वनडे मैचों में हिस्सा लेंगे.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो भारत ने 2-0 से लीड ले रखी है. तीसरा मुकाबला इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे क्योंकि पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से सिडनी वापस लौट गए हैं.
यह भी पढ़ें: PSL 2023: मुल्तान सुल्तांस से अपमान का बदला लेने के लिए उतरेगी कराची किंग्स, यहां देखें रोमांचक घमासान
दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को दी है कप्तानी
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की वजह से वह इस सीजन में आईपीएल से दूर रहेंगे. उनकी जगह पर डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है. वॉर्नर आईपीएल में इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में ही फ्रेंचाइजी ने खिताब जीता था. अब देखना है कि दिल्ली की टीम की कप्तानी करते हुए वह फैंस के 15 सालों से चल रहे ट्रॉफी का इंतजार खत्म कर पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: PSL 2023: मुल्तान सुल्तांस से अपमान का बदला लेने के लिए उतरेगी कराची किंग्स, यहां देखें रोमांचक घमासान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ की फिल्म में मिला डेविड वॉर्नर को लीड रोल, वीडियो में देखें कैसा है तूफानी ओपनर का यह अवतार