डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले एक टीवी शो में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया था कि उन्हें और युवराज सिंह को शोएब अख्तर ने होटल के कमरे में बंद कर के पीटा था. हालांकि जैसे ही ये खबर पाकिस्तानी गेंदबाज़ तक पहुंची, शोएब ने मीडिया के सामने आकर सारी बातें साफ कर दीं. अख्तर को अक्सर एक ऐसे खिलाड़ी के रुप में देखा गया है, जो मैदान पर लड़ सकते हैं और बाहर सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं.
हरभजन को छोटा भाई मानते हैं शोएब
अख्तर ने पीटीआई के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत बड़ी बात कह दी है. हां यह 2004 के दौरान हुआ था जब हम रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे थे. लेकिन वहां कुछ भी गंभीर नहीं था बल्कि मजेदार था." शोएब अख्तर, हरभजन और युवराज सिंह के बीच अच्छी दोस्ती थी और वह उन्हें अपने छोटे भाइयों की तरह मानते थे वह कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उन्हें चोट पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो सब मजाक था.
अख्तर ने कहा, "सच ये है कि हम इधर-उधर दौड़ रहे थे और कुश्ती कर रहे थे, भज्जी और युवी मेरे छोटे भाई हैं, उनकी पिटाई का कोई सवाल ही नहीं है." अख्तर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ कोई भी प्रतिद्वंद्विता सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक होती है. हरभजन ने कहा था कि शोएब ने मुझे एक बार छक्का मारने की चुनौती दी और जब मैंने छक्का लगाया तो वह चौंक गए. इसके बाद उन्होंने लगातार दो बाउंसर फेंके जिससे मैं बच गया.
शोएब को छक्का मारने के बाद गरजे थे भज्जी
हरभजन सिंह ने कहा, "इसके बाद उन्होंने मुझे गाली दी और मैंने भी उसका जवाब दिया. लेकिन खेल के बाद हम ऐसे बैठे जैसे कुछ हुआ ही न हो. शोएब ने एक बार मुझे धमकी दी थी कि वह मेरे कमरे में आएंगे और मुझे पीटेंगे. मैंने कहा कि आओ, देखते हैं कौन किसको पीटता है. मैं सचमुच डर गया था. वह एक अच्छी कद काठी वाले इंसान थे. उन्होंने एक बार मुझे और युवी को एक कमरे के अंदर पीटा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
शोएब अख्तर ने हरभजन और युवराज सिंह को होटल के रूम में पीटा! जानें क्या था पूरा मामला