भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. जहां तिलक वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर. टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत दिला दी. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से इंग्लैंड मैच छीन लेगी.
लेकिन तिलक ने अकेले लड़ाई लड़कर मैच भारत के हित में कर दिया. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 26 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी थी. मगर वो सिर्फ तिलक का विकेट नहीं ले सके. उन्होंने आखिर में रवि बिश्नोई के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी.
अकेले तिलक ने भारत को दिलाई
दूसरे टी20 मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो तिलक वर्मा बने. उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी के दमपर इंग्लैंड की हवा निकाल दी. तिलक ने भारत को अकेले के दम पर जीत दिला दी. क्योंकि उनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका.
पिछले मैच के हीरो रहे अभिषेक 12 और संजू 5 रन पर आउट हो गए. जबकि इस मैच में 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे. वही एक बार फिर कप्तान सूर्या जल्द लौट गए. वो 12 रन बनाकर आउट हुए. जबकि नीतीश की जगह खेल रहे ध्रुव जुरेल ने 4 रन की पारी खेली. वही हार्दिक पांड्या भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ब्रायडन कार्स ने झटके. कार्स ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, जिमी ओवरटन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को 1 - 1 विकेट मिला.
अक्षर और वरुण ने फिर किया परेशान
कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का जादू देखने को मिला. इन दोनों की झोली में 2 - 2 विकेट रहे.
वही अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को 1 - 1 विकेट मिला. वही इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली. जबकि ब्रायडन कार्स के बल्ले से 31 रन देखने को मिले.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG 2nd T20: भारतीय टीम के लिए संकटमोचन बने तिलक वर्मा, रोमांचक मुकाबले में दिला दी जीत