पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रावपंडी एक्स्प्रेस से मशहूर शोएब अख्तर ने हाल ही में भारत के सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला से मुलाकात की है. दरअसल, इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 2025 खेली जा रही है. वहीं शोएब अख्तर और डॉली चायवाला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें डॉली ने गेंदबाज को चाय पिलाई है और साथ ही क्रिकेटर ने डॉली की तारीफों की पुल भी बांधे हैं. आइए जानते हैं कि वीडियो में दोनों क्या बाते करते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के अपने एक्स अकाउंट पर डॉली चायवाला के साथ एक वीडियो शेयर की है, जिसमें डॉली ने उन्हें चाय पिलाई है. वहीं अख्तर ने डॉली की जमकर तारीफ की है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि अख्तर ने कहा, "हमारे बहुत ही अच्छे और बहुत ही प्यारे दोस्त, जो नागपुर से आए हैं. डॉली बहुत फेमस हैं."
Ran into Dolly Chaiwala at the stadium. What a lovely character with an inspiring story pic.twitter.com/W7lJ1Usefc
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 31, 2025
उसके बाद अख्तर ने डॉली से पछा कि "आपने मेरे मैच देखें हैं?" इसपर डॉली कहते हैं कि "जी हां सर, मैंने आपके सारे मैच देखे हैं. आप बहुत तेज गेंदबाजी करते हो. ऐसा लगता था कि आप किसी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, बल्कि किसी को गेंद फेंक रहे हैं." फिर वीडियो के अंत तक अख्तर ने कहा, "आपकी चाय बहुत अच्छी है."
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
आपको पता दें कि शोएब अख्तर और डॉली चायवाला की वीडियो पर फैंस ने काफी मजेदारी रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि 160 प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद इसके मुंह पर मारो. वहीं एक ने लिखा पाकिस्तान जल्द ही भारत का 29वां राज्य बन जाएगा. वहीं एक ने लिखा चाय ज्यादा अत्थी लग गई आपको. एक ने लिखा चाय बहुत अच्छी थी.
यह भी पढ़ें- वानखेड़े में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें कैसी है मुंबई की पिच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shoaib Akhar-Dolly Chaiwala
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच नजर आए डॉली चायवाला, शोएब अख्तर ने बांधे तारीफों के पुल