डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 30 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी करके टीम इंडिया में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है. साथ ही चोट से ठीक हो चुके श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है लेकिन वापसी के बावजूद श्रेयस और केएल राहुल के वर्ल्ड खेलने को लेकर सस्पेंस हैं. इसकी वजह फिटनेस टेस्ट माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई वर्ल्ड कप में जाने वाले संभावित सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लेगा.

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने जाने वाले सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया जा सकता है. इसके चलते 18 खिलाड़ियों को अलूर में फिटनेस और मेडिकल टेस्ट देना होगा. बता दें कि ऐसे कई टेस्ट समय-समय पर होते रहते हैं लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले इन टेस्ट का होना अहम माना जा रहा है. ऐसे में ये टेस्ट पास करना श्रेयस और केएल राहुल दोनों के लिए जरूरी होगा. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि केएल और श्रेयस दोनों फिट हैं और वे आसानी से इस टेस्ट को पास कर लेंगे.

यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान से चांद तक की उड़ान पूरी, जश्न में डूबे भारतीय खिलाड़ी और झूम उठा पूरा भारत

बुमराह को क्यों नहीं होगा फिटनेस टेस्ट

सूत्रों के मुताबिक आयरलैंड में खेलने वाले खिलाड़ियों को छोड़कर सभी प्लेयर्स का वर्ल्ड कप के लिहाज से फिटनेस टेस्ट लिया जा सकता है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन आयरलैंड में खेल रहे थे, इसलिए उनका फिटनेस टेस्ट नहीं लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- भारत ही जीतेगा World Cup 2023? Mumbai Indians के इस पोस्ट ने दे दिया बड़ा संकेत 

एशिया कप से भी हो सकते हैं बाहर!

जानकारी के मुताबिक आयरलैंड दौरे के अलावा जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्हें 13 दिन का फिटनेस रूटीन फॉलो करना होगा. ऐसे में सभी खिलाड़ियों का फुल बॉडी चेकअप भी होगा. नेशनल क्रिकेट अकेडमी में मौजूद फिजियो खिलाड़ियों की फिटनेस चेक करेंगे. माना जा रहा है कि फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले प्लेयर्स को एशिया कप से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
icc world cup 2023 shreyas iyer kl rahul team india fitness test before asia cup 2023 announced by bcci
Short Title
रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, वर्ल्ड कप से पहले BCCI लेगी सभी प्लेयर्स का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
icc world cup 2023 shreyas iyer kl rahul team indian fitness test before asia cup 2023 announced by bcci
Date updated
Date published
Home Title

वापसी के बावजूद वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाएंगे श्रेयस और केएल राहुल? जानें क्या है वजह 

Word Count
397