आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग की ताजा लिस्ट जारी की है. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का काफी फायदा हुआ है. इतना ही नहीं पंत ने इतिहास भी रच दिया है. दरअसल, इस समय रैकिंग में पंत इकलौते विकेटकीपर हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी लंबी छलांग लगाई है. पंत ने सिडनी टेस्ट में महज 31 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें रैकिंग में हुआ है. 

पंत ने रचा इतिहास

आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग जारी की है, जिसमें ऋषभ पंत 9वें स्थान पर आ गए हैं. पंत ने तीन स्थानों की छलांग लगाई है और 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टॉप-10 में पंत इकलौते विकेटकीपर हैं. पंत के अलावा टॉप-10 में कोई भी विकेटकीपर नहीं शामिल है. पंत 739 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं. 

वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने भी तीन स्थान की छलांग लगाई है और वो 769 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर विराजमान हो गए हैं. वहीं बल्लेबाजी रैकिंग में जो रूट पहले स्थान पर हैं. जबति हैरी ब्रूक दूसरे, केन विलियमसन तीसरे और यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं. 

बुमराह वर्ल्ड नंबर-1

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर हैं. बुमराह के अलावा टॉप-10 में सिर्फ एक और भारतीय गेंदबाज शामिल है. रवींद्र जडेजा 745 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं. वहीं बुमराह 908 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं पैट कमिंस दूसरे, कगिसो रबाडा तीसरे, जोश हेजलवुज चौथे और मार्को जानसन 5वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- 'कपिल देव जैसा कमाल कर सकते थे बुमराह', पूर्व दिग्गज ने Jasprit Bumrah को लेकर किया बड़ा दावा 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
icc test rankings Rishabh pant temba bavuma yashasvi jaiswal jasprit bumrah test batting rankings
Short Title
ICC Rankings में हुआ बड़ा फेरबदल, Rishabh Pant ऐसा करने वाले इकलौते विकेटकीपर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICC Rankings-Rishabh Pant
Caption

ICC Rankings-Rishabh Pant

Date updated
Date published
Home Title

ICC Rankings में हुआ बड़ा फेरबदल, Rishabh Pant ऐसा करने वाले इकलौते विकेटकीपर; बुमराह का बड़ा कमाल
 

Word Count
327
Author Type
Author
SNIPS Summary
ICC Test Batting Rankings: आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजी की ताजा रैकिंग की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत ने लंबी छलांग लगाई है.