डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने इस साल अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और बांग्लादेश के साथ खेले दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम 115 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थी. हालांकि मंगलवार की दोपहर टीम इंडिया नंबर 1 बन गई और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया थी जिसके 111 प्वाइंट दिख रहे थे. टीम इंडिया के फैंस को खुश होने का मौका मिल गया लेकिन यह खुशी टिक नहीं सकी और 2 ही घंटे में भारतीय टीम फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई. दरअसल यह सारा गोलमाल तकनीकी गलती की वजह से हुआ था.
ICC ने जल्द कर लिया तकनीकी सुधार
अब तक आईसीसी की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है लेकिन इसे तकनीकी भूल ही माना जा रहा है. दरअसल ढाई घंटे में ही प्वाइंट्स टेबल फिर से पुराने अंकों के साथ दिखने लगा. ढाई घंटे बाद करीब 4 बजे आईसीसी ने फिर रैंकिंग अपडेट की. ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग पॉइंट के साथ एकबार फिर टॉप पर पहुंच गया और भारतीय टीम 115 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर आ गई. फैंस टीम इंडिया के टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने की खुशी भी नहीं मना सके. हालांकि भारतीय टीम के पास अगले महीने रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का मौका है लेकिन उसके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम की चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के लिए रोहित शर्मा करेंगे त्याग, इशारों में दिए बड़े बदलाव के संकेत
बॉर्डर गावस्कर सीरीज से टॉप पर आ सकती है भारतीय टीम
आईसीसी रैंकिंग में किसी सीरीज की समाप्ति के बाद ही बदलाव होता है. अभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं चल रही है लेकिन अगले महीने से भारत में 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज है. टीम इंडिया अगर 2-0 से टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भारत में भी हराना रोहित शर्मा ब्रिगेड के लिए कठिन चुनौती साबित होने वाला है. पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: पर्थ में मैथ्यू वेड जैसे धाकड़ उतारेंगे गेंदबाजों का बुखार या रन बनाने में छूटेंगे पसीने, यहां देखें लाइव घमासान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बन गई टीम इंडिया लेकिन 2 ही घंटे में छिन गया ताज, जानें क्यों हुआ ऐसा