डीएनए हिंदी: भारत को कहीं से भी हार मिले तो सबसे पहले खुश पाकिस्तान होता है जो पाकिस्तान भाग्य के भरोसे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचा था और फिर सेमीफाइनल में उसने न्यूजीलैंड (Pak vs New Zeland) को भी हरा दिया. वहीं भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने (India vs England) दस विकेट से हराया. ऐसे में अब फाइनल की जंग पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak vs Eng Final) के बीच है. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भद्दा बयान दिया है जिस पर अब भारत के दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान ने करारा जवाब दिया है.
दरअसल, टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद पीएम शरीफ ने ट्वीट किया था जो कि काफी भद्दा था. इसमें लिखा, "इस रविवार को 150/0 बनाम 170/0 के बीच मुकाबला है.” शरीफ के इस ट्वीट में ये लिखा गया था कि भारतीय टीम को जिन दो टीमों ने 10 विकेट से हराया उनके बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
So, this Sunday, it’s:
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
152/0 vs 170/0
🇵🇰 🇬🇧 #T20WorldCup
Greg Barclay फिर से चुने गए ICC के चेयरमैन, दो साल का होगा कार्यकाल
आपको बता दें भारत के खिलाफ पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 152/0 का स्कोर बना कर हराया था. वहीं बीते गुरुवार को इंग्लैंड ने 170/0 का स्कोर बनाया और भारत से जीत कर फाइनल में पहुंचे थे. पाक पीएम के इस ट्वीट पर पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने जवाब देते हुए लिखा, “आपमें और हममें फर्क है. हम अपनी खुशी से खुश हैं और आप दूसरे की तकलीफ से. इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है.”
Aap mein or hum mein fark yehi hai. Hum apni khushi se khush or aap dusre ke taklif se. Is liye khud ke mulk ko behtar karne pe dhyan nahi hai.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 12, 2022
सूर्यकुमार यादव की हो गई बल्ले-बल्ले, अब हर रोज करेंगे इतने लाख की कमाई
गौरतलब है कि पाक पीएम को जवाब देने से पहले ही अपने एक ट्वीट में इरफान पठान ने पाकिस्तान की सोच को लेकर टिप्पणी की थी. इरफान पठान ने लिखा था, “पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ‘ग्रेस’ आपके बस की बात नहीं है.” इसके बाद इरफान पठान के समर्थक और विरोधी सक्रिय हो गए और वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत की हार पर पाक PM शहबाज शरीफ ने उड़ाया मजाक, इरफान पठान ने दिया करारा जवाब