आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अगले महीने जून से होने जा रहा है, जिसको अब कुछ ही समय रह गया है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरका कर रहे हैं. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में 9 जून को मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे के लिए तारीख भी रख दी है. लेकिन आईसीसी से शेड्यूल को लेकर एक बड़ा ब्लंडर हो गया है और अगर ये गलती सुधारी नहीं गई, तो 24 घंटे के अंदर दो मुकाबले खेले जा सकते हैं. 

आईसीसी से क्या हुआ ब्लंडर?

दरअसल, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले सेमीफाइनल की तारीख 26 जून रखी है और उसके अगल दिन ही दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को खेला जाएगा. ऐसे में कैरेबियाई द्वीपों जून के समय गर्मी बेहाल कर देनी वाल होती है और तापमान बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में अगर दूसरे सेमीफाइनल को रिजर्व डे पर खेला गया था, 28 जून दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को फाइनल खेलने के लिए बिल्कुल भी आराम नहीं मिल पाएगा.

बता दें कि अगर दूसरा सेमीफाइनल रिजर्व डे पर खेला गया था, फाइनल में जानी वाली टीम को 24 घंटे के अंदर दो मुकाबले खेलने होंगे. ऐसे में टीम को जॉर्जटाउन से बारबाडोस जाना होगा, जिसकी दूरी 750 किमी से भी ज्यादा है. इस तरह टीम को बिल्कुल भी आराम करने का समय नहीं मिलेगा. हालांकि आईसीसी से काफी बड़ा ब्लंडर हुआ है. 

क्या फाइनल की तारीख में होगा बदलाव?

आईसीसी की ओर से अभी इसको लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है. अगर रिजर्व डे पर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, तो 24 घंटे के भीतर ही फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि अभी फाइनल की तारीख में बदलाव को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. ऐसी उम्मीद है कि आईसीसी इसे लेकर कुछ बातचीत करेगी. क्योंकि इससे पहले कभी भी इतिहास में इतने कम गैप में फाइनल नहीं खेला गया है. 


यह भी पढें- GT vs KKR: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, जानिए गुजरात या कोलकाता किसे मिला फायदा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
icc t20 world cup 2024 schedule reserve day controversy semifinal and final know whole matter ind vs pak
Short Title
ICC से शेड्यूल को लेकर हुआ बड़ा ब्लंडर! 24 घंटे के अंदर हो सकते हैं दो मुकाबले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
Caption

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

Date updated
Date published
Home Title

 ICC से शेड्यूल को लेकर हुआ बड़ा ब्लंडर! 24 घंटे के अंदर हो सकते हैं दो मुकाबले

Word Count
412
Author Type
Author