आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला गया था. इस मैच में शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली और अपने अर्धशतक ,े चूक गए. हालांकि इससे पहले गिल ने लगातार दो शतक जड़े थे. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में और फिर बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया था. गिल एक शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कई बेहतरीन शॉट खेली, जिसमें से एक स्ट्रेट ड्राइव भी है. वहीं अब आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर की साल 2011 वर्ल्ड कप वाली स्ट्रेट ड्राइव और गिल की चैंपियंस ट्रॉफी वाली स्ट्रेट ड्राइव की वीडियो शेयर की है और पूछा है किसकी बेस्ट है. इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
आईसीसी ने शेयर की गिल-सचिन की वीडियो
आईसीसी ने शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन और गिल स्ट्रेट ड्राइव खेल रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ स्ट्रेट ड्राइव खेली थी. वहीं शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्रेट ड्राइव खेली है. आईसीसी ने इन्हीं शॉट की वीडियो शेयर की है और फैंस से पूछा है कि किसकी बेस्ट स्ट्रेट ड्राइव है. वहीं फैंस भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
फैंस दे रहे हैं लगातार रिएक्शन
आईसीसी की सचिन और गिल की स्ट्रेट ड्राइव वाली वीडियो पर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो में कमेंट पर लिखा, जैसा ससुर, वैसा दामाद. इस कमेंट पर हजारों में लाइक भी आए हैं. वहीं कुछ फैंस ने सचिन की बेस्ट स्ट्रेट ड्राइव कही है, तो कुछ फैंस ने गिल की स्ट्रेट ड्राइव को बेस्ट कहा है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने रच दिया था इतिहास, चेज किया था वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सचिन तेंदुलकर-शुभमन गिल
ICC ने पूछा सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल में किसकी है बेस्ट स्ट्रेट ड्राइव? फैंस बोले- जैसा ससुर, वैसा दामाद!- Video