डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन बॉलिंग की थी. नतीजाये कि दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में 8 रैंकिंग की छलांग लगाई है. अब सिराज जॉश हेजलवुड को पछाड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं.
बता दें कि कोलंबो में एशिया कप 2023 के फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लिए थे. सिराज ने पूरे मैच में 6 विकेट लेकर 21 रन दिए थे. इस बॉलिंग के दम पर श्रीलंका को 50 रन पर आउट हो गई थी.
यह भी पढ़ें- टीम से आउट होने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स की बेरुखी पर कही ये बात
Top of the world 🔝
— ICC (@ICC) September 20, 2023
India's ace pacer reigns supreme atop the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Bowler Rankings 😲
बेहतरीन था सिराज का स्पेल
सिराज ने इससे पहले मार्च 2023 में भी ये पोजिशन हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्हें जोश हेजलवुड ने पीछे छोड़ दिया था. अब एक बार फिर सिराज नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने टूर्नामेंट में 12.2 की औसत से 10 विकेट लिए है. सिराज ने हेज़लवुड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिशेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ दिया है.
वर्ल्ड कप से पहले सिराज को खुशखबरी
सिराज वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं ऐसे में ये रैंकिंग उन्हें जरूर फायदा पहुंचाएगी और सिराज का जोश अलग ही स्तर का हो सकता है.
यह भी पढ़ें- अब यहां होगी भारत पाकिस्तान के बीच जंग, ICC बताएगा क्या है बड़ा प्लान
वर्तमान आईसीसी रैंकिंग कुछ इस प्रकार है.
1. मोहम्मद सिराज – भारत
2. जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया
3. मुजीब उर रहमान – अफगानिस्तान
4. राशिद खान – अफगानिस्तान
5. मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोहम्मद सिराज बने वनडे के नंबर वन गेंदबाज, रैंकिंग में लगाई सबसे बड़ी छलांग