टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस टूर्नामेंट से व्हाइट बॉल क्रिकेट यानी टी20I और वनडे में स्टॉप क्लॉक नियम परमानेंट होने जा रहा है. इस नियम के अनुसार, बॉलिंग टीम को ओवर खत्म होते ही अगले ओवर की पहली गेंद 60 सेकेंड के अंदर फेंकनी होगी. आईसीसी ने शुक्रवार को अपने सलाना बैठक में यह निर्णय लिया.
गलती पर लगेगी पेनल्टी
आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम को दिसंबर 2023 में ट्रायल बेसिस पर लागू किया था. अपने बयान में आईसीसी ने कहा कि इस नियम का ट्रॉयल अप्रैल 2024 तक चलना था, लेकिन इसका प्रयोग करने के बाद कुछ ही मैचों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं, एक वनडे मैच पूरा होने में 20 मिनट कम लगा है. इस नियम के आने के बाद ओवर खत्म होते ही थर्ड अंपायर क्लॉक स्टार्ट कर देगा. अगर फील्डिंग टीम 60 सेंकेंड के अंदर अगले ओवर की पहली गेंद डालने में विफल रहती है, तो उसे दो बार वार्निंग दिया जाएगा. इसके बाद हर गलती पर 5 रन की पेनाल्टी लगेगी.
इन परिस्थितियों में नहीं लागू होगा स्टॉप क्लॉक नियम
- ओवर की आखिरी गेंद पर कोई बल्लेबाज आउट हो और नया बल्लेबाज क्रीज पर आए.
- ऑफिशयल ड्रिंक्स ब्रेक होने पर.
- बल्लेबाज या फील्डर्स के इंजरी ट्रीटमेंट पर.
- नष्ट किया गया ऐसा समय जो फील्डिंग टीम के कंट्रोल में ना हो.
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइन और फाइनल के लिए रिजर्व डे
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे की भी अनुमति दे दी है. इसका मतलब है कि नॉकआउट मैचों में मौसम से जुड़ी कोई बाधा पहुंचती है, तो परिणाम निकालने के लिए मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा. सुपर-8 मैचों के दौरान दूसरी पारी में कम से कम 5 ओवर पूरे होने पर ही DLS मेथड लागू होगा. वहीं नॉकआउट मैचों में दूसरी पारी में 10 ओवर पूरे होने के बाद DLS को काम में लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Sarfaraz के छोटे भाई Musheer ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी के 90 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
टी20 वर्ल्ड कप से बदल जाएगा White-ball क्रिकेट, ICC लागू करेगा स्टॉप क्लॉक नियम