आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को दुबई से इस्लामाद भेज दिया है. वहीं अब पाकिस्तान ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार है. पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर ट्रॉफी को फैंस के बीच ले जाया जाएगा. लेकिन अब ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार किए गए शेड्यूल में बदलाव हो सकता है.
पाकिस्तान को आईसीसी ने दिया बड़ा झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, टूर्नामेंट की ट्रॉफी इस्लामाबाद पहुंच गई है. हालांकि अब 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पाकिस्तान के अलग-अलग जगहों पर टूर कराया जाएगा. शेड्यूल के हिसाब से ट्रॉफी ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे जगहों पर ले जाया जाएगा. हालांकि इनमें से स्कार्दू हुंजा और मुजफ्फराबाद PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आता है. हालांकि अब आईसीसी ट्रॉफी को PoK भेजने पर हामी नहीं भर रही है.
बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरा करने से किया मना
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है. हालांकि अब टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है. यानी भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किए जा सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान इस नियम के साथ खेलने के खिलाफ है और वो बार-बार बीसीसीआई को पाकिस्तान के लिए मना रहा है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA 4th T20 Pitch Report: जोहान्सबर्ग में गेंदबाज या बल्लेबाज बरपाएंगे कहर, जानें कैसा है पिच का मिजाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Champions Trophy से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC का बड़ा फैसला