इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को 3 नए दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. साउथ अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के महान ओपनर एलिस्टर कुक के साथ भारत की दिग्गज स्पिनर नीतू डेविड को आईसीसी ने हॉल ऑफ में जगह दी है. दिग्गज क्रिकेटर्स की लिस्ट में कुक 113वें, नीतू डेविड 114वें और डिविलियर्स 115वें नंबर पर हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को दुबई में महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल स्टेज के दौरान सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि आईसीसी हॉल ऑफ फेम की शुरुआत 2009 में की गई थी. इसके जरिए कई दिग्गजों को सम्मानित किया जा चुका है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

नीतू डेविड बनीं दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर

नीतू डेविड आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उनसे पहले डायना एडुल्जी को लिस्ट में शामिल किया गया था. नीतू डेविड की गिनती भारतीय क्रिकेट के लिजेंड्स में होती है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 97 वनडे और 10 टेस्ट खेले. वह वनडे में 100 विकेट चटकाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे में कुल 141 और टेस्ट में 41 विकेट झटके. 

नीतू डेविड आईसीसी से सम्मान मिलने पर कहा, "ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है. जिसे मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए सर्वोच्च मान्यता मानती हूं जो अपनी नेशनल टीम की जर्सी पहनता है. यह इस महान खेल के प्रति समर्पण के जीवन भर के बाद आया है. यह इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मेरे लिए एक बहुत ही खास यात्रा का अंत है."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ICC Hall of Fame AB de Villiers Alastair Cook Neetu David Career Stats Records
Short Title
डिविलियर्स-कुक के साथ इस भारतीय दिग्गज को मिला बड़ा सम्मान, ICC हॉल ऑफ में हुई ए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICC Hall of Fame AB de Villiers Alastair Cook Neetu David Career Stats Records
Date updated
Date published
Home Title

डिविलियर्स-कुक के साथ इस भारतीय दिग्गज को मिला बड़ा सम्मान, ICC हॉल ऑफ में हुई एंट्री

Word Count
295
Author Type
Author