पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का विवाद खत्म हो गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शर्तों को मान लिया है. आईसीसी ने कहा कि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित कराया जाएगा. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC के नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच दुबई में मीटिंग हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी, जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. 2027 तक कई टीम वाली प्रतियोगिताओं में इसी तरह की व्यवस्था रहेगी.

आईसीसी ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी. पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी. हालांकि, ICC ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है.

टी20 वर्ल्ड कप कहां खेलेगा पाकिस्तान?
इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला एकदिवसीय विश्व कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं होता तब भी पाकिस्तान को 2026 में भारत की यात्रा करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ता. आईसीसी सूत्रों ने कहा कि 2026 पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन के कारण PCB द्वारा मांगे गए मुआवजे पर अब भी विचार किया जा रहा है. इस व्यवस्था पर सहमति जताने का मतलब है कि भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना लीग मैच खेलने के लिए तटस्थ स्थल की यात्रा करनी होगी. अगर ऐसा कार्यक्रम के कारण आवश्यक हुआ तो.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पिछली आईसीसी बैठक के बाद कहा था,‘क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ. हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा.’ बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने से इनकार कर दिया था. बीसीसआई ने कहा था कि उनके मैच दुबई में कराए जाएं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
icc champions trophy 2025 will be held in hybrid model schedule released Team India play match dubai not in Pakistan
Short Title
Champions Trophy को लेकर विवाद खत्म, ICC ने मानी BCCI और PCB की शर्तें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs PAK Team
Caption

IND vs PAK Team

Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy को लेकर विवाद खत्म, ICC ने मानी BCCI और PCB की शर्तें, जानें कहां होंगे टीम इंडिया के मैच
 

Word Count
426
Author Type
Author