ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी में एक से बढ़कर एक वाकये हो रहे हैं. वहां खेले जा रहे मैच से कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रिकेट फैन बीच मैच में ग्राउंड में दाखिल हो गया है, और एक विदेशी प्लेयर को बाहों में भरने की कोशिश कर रहा है. सुरक्षाकर्मी को अपने पीछे भागता हुआ देख वो वापस ग्राउंड की ओर जाने लगता है. उसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है. ये वाकया तब का है जब न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग कर रही थी, और बांग्लादेश की टीम का क्षेत्ररक्षण चल रहा थी. असल में ये मुकाबला सोमवार यानी 24 फरवरी को खेला गया था. मैदान रावलपिंडी स्टेडियम का था.

सुरक्षा के इंतजाम को लेकर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि इस फैन का नाता एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी से है. वो पाकिस्तान में बैन पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक का सपोर्टर बताया जा रहा है. इस शख्स ने अपने हाथों में एक बैनर भी लिया हुआ था. इस वाकये के बाद से इतने बड़े इवेंट को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम को लेकर भी प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से उसे हिरासत में ले लिया गया है. उसे अदालत में भी प्रस्तुत किया गया. साथ ही उसे अगे से सभी क्रिकेट मैच के लिए एक दर्शक के तौर पर स्टेडियम से बैन कर दिया गया है. 

पीसीबी ने जारी किया स्टेटमेंट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से इस घटना को लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया गया है. कहा गया है कि अपने दायित्व को निभाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम इस संदर्भ में स्थानीय सुरक्षा संस्थाओं के साथ साझेदारी के तहत कार्य कर रहे हैं. इन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि मैच के दौरन स्टेडियम और उसके नजदीकी इलाकों में सुरक्षा के चाकचौबंध मजबूत किए जाएं. साथ ही भविष्य में ऐसे वाकये न हों इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
icc champions trophy 2025 security breach in match pakistani fan enters ground during bangladesh vs new zealand
Short Title
मैच के दौरान ग्राउंड में घुसा पाकिस्तानी दर्शक, विदेशी खिलाड़ी को बाहों में... फ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rawalpindi stadium viral video
Date updated
Date published
Home Title

मैच के दौरान ग्राउंड में घुसा पाकिस्तानी दर्शक, विदेशी खिलाड़ी को बाहों में... फिर हुआ ये एक्शन, Video

Word Count
410
Author Type
Author