पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) होने वाली है. टीम इंडिया के मैच कहां होंगे इसको लेकर विवाद चल रहा था, जो अब खत्म हो गया है. ICC ने साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कहां और कब खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेलेगी.
चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच होगा.
PTI की मांने तो भारत और पाकिस्तान की बीच भिड़ंत दुबई के मैदान में होगी. Champions Trophy में भारत के सारे मैच यूएई में ही खेले जाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला UAE में ही होगा.
PCB चेयरमैन ने लिया फैसला?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि 21 दिसंबर की रात PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और यूएई के समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक हुई. इसी में यह निर्णय लिया गया कि टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Sunny Leone के नाम पर हर महीने दिए जा रहे 1000 रुपये, सरकारी योजना में नाम आने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विरोध के बाद ICC ने घोषणा की कि 50 ओवर के भारत के टूर्नामेंट के मैच बजाए मेजबान देश पाकिस्तान की बजाय तटस्त स्थान पर खेलेगा. 2027 तक यही व्यवस्था लागू रहेगी. ICC फाइनल शेड्यूल अभी आना बाकी है, चैंपियंस ट्रॉफी के 8-10 का आयोजन पाकिस्तान में हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत-पाकिस्तान के बीच कहां होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का आ गया शेड्यूल!