आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें हमे मिल गई हैं. भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अफ्रीका मुकाबला खेल रही है और मैच खत्म होते ही अफ्रीका क्वीलाफाई कर लेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों मे धमाकेदार प्रदर्शन किया है और महफिल को अपने नाम कर लिया है. इसमें अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई, ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश और साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन हैं. इस तीनों ही खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा काफी खुश नजर आ रही है. अब आपने मन में ये सवाल उठ रहे होंगे कि अदाकारा को इन खिलाड़ियों से क्या रिश्ती है. आइए जानते हैं कि आखिरी एक्ट्रेस क्यों खुश हो रही हैं. 

उमरजई-इंग्लिश और जानसेन से खुश हैं प्रीती जिंटा

अफगानिस्तान की अजमतुल्लाह उमरजई, ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश और साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन ये तीनों ही खिलाड़ी प्रिती जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा है. आईपीएल 2025 मेगी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इन तीनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल 2025 से पहले इन तीनों प्लेयर्स के प्रदर्शन से प्रीती जिंटा काफी खुश हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उमरजई ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. वहीं जोश इंग्लिश ने इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक पारी करते हुए शतक जड़ा था और 350 से अधिक रनों के टारगेट को चेज किया था. वहीं मार्को जानसेन ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी है. 

आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम सेमीफाइन के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि जोश इंग्लिश और मार्को जानसेन पर प्रिती जिंटा की नजरे होंगी. 

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड

श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पिला अविनाश, प्रवीण दुबे और विष्णु विनोद.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड मैच से पहले अफ्रीका को बड़ा झटका, कप्तान हुआ टीम से बाहर, जानें किसे मिली कमान

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
icc champions trophy 2025 Azmatullah Omarzai josh inglis marco jansen brilliant performance before ipl 2025 Punjab kings squad 2025 priti zinta happy
Short Title
ओमरजाई, जानसेन और जोश इंग्लिश आग उगल रहे, खुश हो रहीं प्रीति जिंटा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Kings, Preity Zinta
Caption

Punjab Kings, Preity Zinta

Date updated
Date published
Home Title

अफगानिस्तान के लिए ओमरजाई, अफ्रीका के लिए जानसेन और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश आग उगल रहे, खुश हो रहीं प्रीति जिंटा
 

Word Count
413
Author Type
Author
SNIPS Summary
अफगानिस्तान के हजमतुल्लाह उमरजई, ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश और साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन से प्रीती जिंटा काफी खुश हैं. यहां आप पूरा मामला जान सकते हैं.