डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के आयोजन पर पाकिस्तान लगातार मसले खड़े करने की कोशिश कर रहा है. पीसीबी ने अब तक स्पष्ट तौर पर ऐलान नहीं किया है कि भारत में खेलने के लिए टीम भेजेगा या नहीं. इस पर स्पष्ट जवाब लेने के लिए आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और CEO ज्यॉफ एलार्डिस लाहौर पहुंच गए हैं. उन्होंने पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी से मुलाकात की है. कुछ दिन पहले ही पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप का दौरा नहीं करेगा. अब पाकिस्तान को बयानबाजियों से इतर अपना फैसला बताना होगा.
एशिया कप को लेकर पाकिस्तान कर रहा बवाल
वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में एशिया कप होना है और बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारत ने न्यूट्रल लोकेशन पर मैच कराने की मांग की है. पाकिस्तान इसे ही मु्द्दा बनाकर वर्ल्ड कप 2023 में भागीदारी नहीं करने की धमकी दे रहा है. हालांकि पीसीबी की इन धमकियों का बीसीसीआई पर कोई असर नहीं पड़ा है और अब आईसीसी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से दो टूक अंदाज में जवाह मांगा है. देखना है कि पाक क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहता है या अकड़ छोड़कर भारत में वर्ल्ड खेलने पर सहमति देता है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मानी हार, विराट कोहली और सिराज की तारीफों के बांध रहे पुल
बीच का रास्ता निकालने के लिए ICC पहुंची पाकिस्तान
इस साल 5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है. एशिया कप पर जारी विवाद को देखते हुए आईसीसी अधिकारियों ने यह फैसला किया है और पीसीबी से मुलाकात औऱ लंबी बातचीत के लिए लाहौर पहुंचे हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की भिड़ंत आईसीसी मुकाबलों में होती है जिसके लिए पूरी दुनिया में काफी उत्सुकता रहती है. ऐसे में आईसीसी पीसीबी के साथ चर्चा कर बीच का कोई रास्ता तलाशने की कोशिश करेगी ताकि दोनों देश वर्ल्ड कप और एशिया कप में हिस्सा लें. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने जिस हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है उसे बीसीसीआई ने नामंजूर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Mohit Sharma ने खोला दिल का दर्द, फाइनल में हार के बाद उड़ गई है रातों की नींद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आईसीसी अधिकारी पहुंचे पाकिस्तान, अब भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर देना होगा दो टूक जवाब