चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी में बवाल मच गया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद जय शाह की टेंशन बढ़ गई है. हालांकि उन्होंने अपना पद छोड़ने के फैसले से सभी को काफी हैरान कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने अपना पद छोड़ने के साथ एक बयान भी जारी किया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है. 

आपको बता दें कि सीईओ ज्योफ एलार्डिस साल 2012 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संचालन प्रबंधक के रूप में कार्य पर थे, जिसके बाद वो आईसीसी में महाप्रबंधक के रूप में हिस्सा बने थे. नवंबर 2021 में आठ महीने तक वो कार्यवाहक सीईओ के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन उसके बाद उन्हें आईसीसी का सीईओ बना दिया गया था. 

ज्योफ एलार्डिस ने कही ये बात

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में सेवा करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार रहा है. मुझे उन सभी नतीजो पर गर्व है, जो हमने अब तक हासिल किए है. दुनियाभर में क्रिकेट बढ़ाने से लेकर आईसीसी सदस्यों के लिए बनाए गए कमर्शियल फाउंडेशन तक. मुझे लगता है कि मेरा पद छोड़ने का सही समय आ गया है."

आईसीसी सीईओ ने किया दिया इस्तीफा?

आपको बता दें कि सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने इस्तीफा क्यों दिया है. इसको लेकर कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन बोर्ड सदस्य ने नाम न छापने की शर्त को लेकर पीटीआई से कहा, "यूएस में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने की स्थिति और बजट से अधिक होने के मामले में एक बड़ी विफलता थी. ऑडिटिंग अभी भी की जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी मुद्दा बना था. उन्हें सीईओ के रूप में इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पाकिस्तान उत्साह के बारे में स्पष्ट रूप से साफ तस्वीर देनी थी."

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले AB De Villiers की वापसी, फिर होगी चौकों-छक्कों की बारिश

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
icc ceo Geoff allardice announce to step down before icc champions trophy 2025 jay shah know whole matter
Short Title
Champions Trophy से पहले ICC में मचा बवाल, सीईओ ने पद छोड़ने का किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Caption

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy से पहले ICC में मचा बवाल, सीईओ ने पद छोड़ने का किया ऐलान; जानें पूरा मामला 
 

Word Count
365
Author Type
Author
SNIPS Summary
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी की मुश्किलें बढ़ गई है. क्योंकि सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यहां जानिए पूरा मामला क्या है.