डीएनए हिंदी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को मेंस क्रिकेट के लिमिटेड ओवर मैच के लिए नया नियम लागू किया है. इस नियम के अनुसार गेंदबाज पर दबाव और बढ़ जाएगा. क्रिकेट को गेंदबाज और बल्लेबाज का बराबर खेल माना जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों ने नियमों में हुए बदलाव ने ज्यादातर इसे बल्लेबाजों का खेल बना दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को कहा कि मेंस वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अगर गेंदबाज अगला ओवर फेंकने के लिए 60 सेकेंड से अधिक समय लेता है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर गेंदबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप क्वालिफायर में आज सुनील छेत्री की टीम के पास कीर्तिमान रचने का मौका

इस नियम का इस्तेमाल शुरुआत में ट्रायल के तौर पर होगा. आईसीसी के बोर्ड की हुई बैठक में यह फैसला किया गया. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘मुख्य कार्यकारियों की समिति इस बात पर सहमत हुई के मेंस वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के आधार पर ‘स्टॉप क्लॉक’ का इस्तेमाल किया जाएगा. इस घड़ी का इस्तेमाल ओवरों के बीच में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए किया जाएगा.’’ बयान के अनुसार, ‘‘अगर गेंदबाजी टीम पिछला ओवर खत्म करने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.’’ 

पिच को लेकर आईसीसी का नया नियम

आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से पिच को प्रतिबंधित करने की अपनी प्रक्रिया में भी बदलाव किया. आईसीसी ने कहा, ‘‘पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई, जिसमें उन स्टैंडर्ड को आसान करना शामिल है जिनके आधार पर पिच का आंकलन किया जाता है और वेन्यू का अंतरराष्ट्रीय दर्जा हटाने के लिए अब पांच साल में डिमेरिट अंकों की संख्या को पांच की जगह छह अंक किया जाएगा.’’ 

कितने मिनट में गेंदबाज को पूरा करना होता है एक ओवर?

आपको बता दें कि आईसीसी की तरफ से 50 ओवर फेंकने के लिए गेंदबाजी करने वाली टीम को 210 मिनट दिए जाते हैं. जैसे जैसे गेंदबाजी करने वाली टीम अपने ओवर पूरे करने में समय बढ़ाती जाती है, वैसे वैसे एक फिल्डर्स को उतने समय के लिए 30 यार्ड सर्कल के भीतर रखा जाता है. इससे बल्लेबाज को फायदा मिलता है और वह बड़े शॉट खेलने में अनुकूल हो जाता है. हालांकि ये फैसला थर्ड अंपायर्स और मैच रेफरी मिलकर लेते हैं तो गेंदबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के तौर पर एक फील्डर कितने ओवर तक 30 गज के अंदर रहेगा. गेंदबाज के पास एक ओवर फेंकने के लिए 4 मिनट होते हैं और 70 मिनट के बाद एक ड्रिंक्स ब्रेक भी होता है, जो 210 मिनट में ही शामिल होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
icc announces new rules for mens limited over cricket stop clock after finishing over new rule of cricket
Short Title
ICC ने मेंस व्हाइट बॉल क्रिकेट में लागू किया नया नियम, गेंदबाज ने की यह गलती तो
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
icc announces new rules for mens limited over cricket stop clock after finishing over new rule of cricket
Caption

icc announces new rules for mens limited over cricket stop clock after finishing over new rule of cricket

Date updated
Date published
Home Title

ICC ने लागू किया नया नियम, गेंदबाज ने की यह गलती तो दिए जाएंगे 5 पेनल्टी रन

Word Count
493