इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने अपनी टीम में कुल 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. इसके अलावा आईसीसी ने भारतीय स्टार रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम को भी टीम में जगह दी गई है. इस टीम में जिम्बाब्वे टीम का स्टार खिलाड़ी भी शामिल है. आइए जानते हैं कि आईसीसी ने और कौनसे देश और किन प्लेयर्स को टीम शामिल किया है.
आईसीसी ने शामिल किए तीन भारतीय खिलाड़ी
आईसीसी ने मेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर में कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है. आईसीसी ने रोहित को कप्तान बनाया है. हालांकि आईसीसी ने एक हैरान करने वाला भी फैसला लिया है. इस टीम में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. टीम को देखने के बाद विराट के फैंस काफी निराश होंगे.
इन देशों के खिलाड़ियों को किया शामिल
आईसीसी ने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को शामिल किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल साल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान को टीम में शामिल किया है.
आईसीसी मेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2024
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिलिप साल्ट, बाबर आजम, निकलोस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly की बायोपिक में खुलेंगे कई बड़े राज, ग्रैग चैपल से लेकर राहुल द्रविड़ विवाद का होगा खुलासा!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ICC Men’s T20I Team
ICC ने घोषित की 2024 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम, रोहित शर्मा बनें कप्तान; बाबर आजम को भी मिली जगह