डीएनए हिंदी: T20 World Cup के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भी हो चुकी है. अपनी सरजमीं पर दो टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. भारतीय क्रिकेट टीम का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर एमपीएल स्पोर्ट्स ने टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. टीम की जर्सी का थीम, फैंस का, फैंस के द्वारा और फैंस के लिए ही रखा गया है. इससे पहले भी 2021 टी20 विश्व कप के लिए जो भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च की गई थी उसमें भी फैंस के आवाज को दर्शाया गया था.
मिर्गी की बीमारी से लड़े, कॉलेज सीनियर से की शादी, जानें रॉबिन उथप्पा बारे में 5 दिलचस्प बातें
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी. 2021 विश्व कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, जहां उन्हें 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया विश्व कप में नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च कर दी गई है.
BCCI ने गुरुवार को एक ट्वीट किया और फैंस को जर्सी हासिल करने के तरीके बताए. अगर आप भी भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी (Team India new Jersey) हासिल करना चाहते हैं तो आपको mplsports.in पर जाकर प्री-ऑर्डर करना होगा. साइट पर आपको तीन तरह की जर्सी दिखेगी, जिसमें एक फैन जर्सी है, एक प्लेयर की जर्सी है और एक वूमेंस फैन के लिए है. विश्वकप से पहले कई क्रिकेट फैंस टीम की जर्सी हासिल करना चाहते हैं. अब आप आसानी से अपनी जर्सी विश्वकप से पहले हासिल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
अगर आप भी Team India की नई जर्सी हासिल करना चाहते हैं तो करना होगा ये काम