डीएनए हिंदी: ओलंपिक में 40 साल बाद भारत को पदक दिलाने वाली पुरुष हॉकी टीम (India Men's Hockey Team) की नजरें अब भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप (FIH World Cup 2023) पर टिकी हैं. भारतीय टीम ने ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सिर्फ एक बार खिताब जीता है. मलेशिया के क्वालालमपुर में आयोजित इस विश्वकप में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर खिताब जीता था. इस बार भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और जर्मनी जैसी बड़ी चुनौती हैं.
सैम करन ने मारी बाजी तो जॉर्डन-मिल्ने को नहीं मिले खरीददार, देखें अनसोल्ड लिस्ट
पिछला वर्ल्ड कप भी भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था जहां बेल्जियम ने शूटआउट के जरिए नीदरलैंड्स को हराकर खिताब जीता था. हॉकी वर्ल्डकप में पाकिस्तान सबसे सफल टीम रही है जिसने 4 बार खिताब जीता है तो ऑस्ट्रेलिया, नीरलैंड्स ने तीन-तीन बार खिताब जीता है. बेल्जियम ने पहली बार 2018 में खिताब जीता था. 2023 एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं. चार-चार टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान इस बार क्वालीफाई तक नहीं कर पाई.
FIH Hockey World Cup 2023 में भाग लेने वाली टीमें
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- बेल्जियम
- नीदरलैंड
- जर्मनी
- इंग्लैंड
- अर्जेंटीना
- न्यूजीलैंड
- स्पेन
- मलेशिया
- फ्रांस
- दक्षिण कोरिया
- दक्षिण अफ्रीका
- वेल्स
- जापान
- चिली
FIH Hockey World Cup 2023 का शेड्यूल
अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के साथ वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 13 जनवरी को ही स्पेन के साथ खेलेगी. भारत को अपना दूसरा मुकाबला 15 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को वेल्स से खेलना है. ग्रुप में शीर्ष की टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी तो दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्रॉस ओवर होगा और वहां जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी. क्वार्टरफाइनल्स 24 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे. 27 को सेमीफाइनल्स और 29 का खिताबी भिड़ंत होगी.
कहां देखें FIH Hockey World Cup 2023 की Live Streaming
वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिस्रा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले आप watch.hockey ऐप पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओलंपिक के बाद अब वर्ल्डकप में इतिहास रचने की बारी, जानें शेड्यूल और लाइव मैच की डिटेल्स