डीएनए हिंदी: भारत में कई खेल बहुत लोकप्रिय हैं जैसे कि क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन खेलों को हिंदी में क्या कहते हैं? कुछ खेलों के नाम हिंदी में आपने जरूर सुना होगा जैसे कि कुश्ती या फिर भाला फेंक वगैरह. कई ऐसे खेल हैं जिनका हिंदी नाम शायद ही कभी सुना हो और उनका अखबारों, मीडिया या आम बोलचाल में बिल्कुल प्रयोग नहीं होता है. हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2022) के मौके पर जानें ऐसे ही खेलों को क्या कहते हैं.
Cricket का हिंदी में भी एक नाम है
यह तो हम सब जानते हैं क्रिकेट की शुरुआत मूल रूप से इंग्लैंड में हुई थी और औपनिवेशिक दौर में यह दूसरे देशों तक पहुंचा था. क्रिकेट जब भारत पहुंचा तो इसके लिए हिंदी में एक नाम रखा गया था जिसके प्रयोग शायद ही कभी होता है. क्रिकेट को हिंदी में कहते हैं- लंब दंड गोल पिंड आजू-बाजू धर-पकड़ प्रतियोगिता.
यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है रोहित शर्मा के पास है कितना पैसा, जानें घर और गाड़ियों की कीमत
Tennis का भी है हिंदी नाम
टेनिस भारत में आज काफी लोकप्रिय खेल है लेकिन यह भी दूसरे देशों से भारत पहुंचा है. हिंदी में टेनिस को कहते हैं- लकड़ी के क्षेत्र में ले दनादन दे दनादन.
Hockey के लिए भी है एक नाम
हॉकी को दुनिया के पुराने खेलों में शुमार किया जाता है और कहते हैं कि आधुनिक हॉकी का स्वरूप मूल रूप से यूनान में विकसित हुआ है. हालांकि हॉकी खेल के तौर पर फारस में उससे भी पहले से खेला जाता है. हॉकी के लिए हिंदी में शब्द तय किया गया था- हरी-हरी घास पर दे दनादन ले दनादन.
Football का नाम नहीं है ज्यादा मुश्किल
फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और एक दौर में यह भारत के कुछ हिस्सों में बहुत लोकप्रिय था. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में एक बार फिर भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है. फुटबॉल को हिंदी में कहते हैं- पादकुंदक.
यह भी पढ़ें: IND L vs WI L Live Streaming: जानें कब है अगला मैच और कहां देख सकते हैं LIVE
HandBall के लिए भी है नाम
हैंडबॉल का खेल भारत के कुछ हिस्सों में बहुत लोकप्रिय है. हैंडबॉल के लिए भी एक हिंदी नाम तय किया गया था- हस्तकुंदक.
हालांकि इन सभी खेलों के लिए अब प्रचलित नामों का ही प्रयोग होता है लेकिन विदेशों से जब ये खेल भारत पहुंचे थे तो हिंदी में खेल की विशेषता के आधार पर कुछ नाम तय जरूर किए गए थे. प्रयोग में लोकप्रिय नाम होने की वजह से वही इस्तेमाल किया जाने लगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Hindi Diwas 2022
Hindi Diwas 2022: क्या आपको पता है क्रिकेट समेत इन खेलों को हिंदी में क्या कहते हैं?