डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स 23 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं. इस विस्फोटक खिलाड़ी की 175 रनों की इनिंग क्रिकेट प्रेमी भूल नहीं पाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम ने गिब्स की तूफानी पारी की बदौलत जीत दर्ज की थी. बाद में गिब्स ने स्वीकार किय था कि उन्होंने यह पारी शराब के नशे में खेली थी. गिब्स अपने दौर के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शुमार किए जाते थे. 

जोहान्सबर्ग में हर्शल गिब्स ने रचा था इतिहास 
जोहान्सबर्ग में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 334 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. तत्कालीन कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने उस मुकाबले में 105 गेंदों में 164 रनों की पारी खेली थी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया था. हर्शल गिब्स ने 111 गेंदों नें 175 रनों की पारी खेली थी. इस तूफानी इनिंग में उन्होंने 7 छक्के और 21 चौके लगाए थे. गिब्स के 175 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक का सबसे बड़ा चेज का रिकॉर्ज बनाया. 

यह भी पढे़ं: NZ Vs Eng: SRH के इस खिलाड़ी का आज है बर्थडे, बेन स्टोक्स ने पहले ही बता दिया IPL 2023 का सुपरस्टार
 
ऑटोबायोग्राफी में मानी थी शराब पीकर खेलने की बात 

हर्शल गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड' में इस बात को स्वीकार किया था कि उन्होंने वह आतिशी पारी शराब के नशे में खेली थी. गिब्स ने अपनी किताब में लिखा है कि मैच से पहले वाली रात उन्होंने काफी शराब पी थी. वह एक पार्टी में थे और देर रात तक ड्रिंक करते रहे थे. बात अगर गिब्स के करियर की जाए तो वह काफी चमकदार रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह कारनामा किया था.  

यह भी पढे़ं: PSL 2023: अपनी टीम की हार के बाद वसीम अकरम ने लिया एंग्री मैन अवतार, आप भी देखें वायरल वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
herschelle gibbs birthday plays 175 runs inning while drunk against australia
Short Title
शराब के नशे में ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स की लगा दी थी लंका, आज है बर्थड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Birthday Herschelle Gibbs
Caption

Happy Birthday Herschelle Gibbs

Date updated
Date published
Home Title

शराब के नशे में ही तोड़ दिया था ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, आज मना रहा अपना बर्थडे