डीएनए हिंदी: क्रिकेट जगत की कई महिला खिलाड़ियों के गे यानी समलैंगिक होने के बारे में आपने पहले सुना होगा, लेकिन पुरुष क्रिकेटरों के गे होने की बात कम ही सामने आई है. अभी तक पुरुष क्रिकेटरों में सिर्फ एक ही क्रिकेटर ने अपने आप को सार्वजनिक तौर पर समलैंगिग बताया था, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम भी शामिल हो गया है. खुद को समलैंगिक बताने वाला ये क्रिकेटर न्यूजीलैंड का पूर्व खिलाड़ी है. जिसने अपने देश के लिए 5 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं.
कौन है ये क्रिकेटर
खुद को गे बताने वाले इस क्रिकेटर का नाम हीथ डेविस है. उन्होंने करीब 32 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अभी उनकी उम्र करीब 50 साल है. हीथ डेविस ने 1994 से 1997 के बीच न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेला.वो वर्तमान में न्यूजीलैंड की बजाए ऑस्ट्रेलिया में रह रहें है. एक मैग्जीन से बातचीत में उन्होंने अपने गे होने की बात का खुलासा किया है. द स्पीन ऑफ नाम की इस मैग्जीन को हीथ ने बताया, 'मुझे लगा कि यह मेरे जिवन का हिस्सा है, मैं इतने साल से इसे छुपा रहा था. मैं समलैंगिक होने की बात अपने जीवन से अलग रखना चाह रहा था और ना ही मैं समलैंगिक जीवन जी रहा था. मैं अकेला था.'
हीथ ने कहा, 'ऑकलैंड में मेरे समलैंगिक होने की बात लगभग सभी लोग जानते थे और टीम में भी लोगों को इसके बारे में जानकारी थी. ये किसी के लिए भी बड़ा मुद्दा नहीं था और मैं खुद को आजाद भी समझता था. लेकिन अब मुझे लगा कि ये मेरे जीवन का हिस्सा है तो मुझे इसके बारे में जरूर खुलकर बताना चाहिए.' अपने पैतृक शहर वेलिंग्टन को छोड़ने के बाद हीथ ऑकलैंड आ गए थे, जिसके बाद उनके जीवन में कई सुधार हुए.
ये खिलाड़ी कह चुके हैं खुद के गे होने की बात
वर्तमान समय में महिला क्रिकेटर्स में मेगन स्कट, डेन वान निएकेर्क जैसे कई नाम पहले से ही शामिल हैं, जो कि खुद को समलैंगिक बता चुकी हैं. जबकि पुरुष क्रिकेटरों में हीथ से पहले अभी तक सिर्फ एक खिलाड़ी ने खुद को समलैंगिक बताया था. पुरुष क्रिकेटर्स में खुद को समलैंगिक बताने वाले पहले खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेविस (Steven Davies) थे, जिन्होंने बिना हिचके सार्वजनिक तौर पर खुद को गे बताया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इस टीम के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- 'मैं Gay हूं', जानें इतने साल बाद क्यों कही ऐसी बात