इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने इस मैच में ऐसा काम कर दिया. जो उनसे पहले कोई  भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. दरअसल हर्षित राणा भारत के लिए तीनों ही प्रारुप में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने तीनों ही डेब्यू मैच में 3 या उससे ज्यादा विकेट झटके. ये कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.

हर्षित राणा ने टेस्ट डेब्यू में 4 विकेट और टी20 डेब्यू में 3 विकेट लिए थे. जबकि अब उन्होंने वनडे डेब्यू में 3 विकेट अपनी झोली में डाल लिए हैं. 

शुरुआत ओवर में रहे थे महंगे 

हर्षित राणा अपने वनडे डेब्यू के शुरुआत ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे.  लेकिन पहला विकेट लेते ही उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली. हर्षित ने एक ओवर में ही 2 बड़े शिकार किए.

पहले बेन डकेट और फिर हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया. वही हर्षित राणा का तीसरा शिकार लियम लिविंगस्टन बने.वही वो भारत की ओर से वनडे डेब्यू में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज भी बन गए. 

फिर चला भारतीय गेंदबाजों का जादू 

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जोकि काफी हद तक सही साबित हो रहा है. लेकिन फिल साल्ट के रन आउट होते ही इंग्लैंड की ताश के पत्तों की तरह ढहा गई. इंग्लैंड के ओपनर ने 8 ओवर में 70 से ज्यादा रन का स्कोर कर लिया था. 

डेब्यूटंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी का मुजायारा पेश किया. इन दोनों ही गेंदबाजों को 3 - 3 विकेट मिले. कुलदीप, शमी और अक्षर पटेल की झोली में 1 - 1विकेट आया. वही इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने 52 रन बनाए. वही जैकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Harshit Rana Dream odi Debut Becomes The First Indian To Achieve Special Feat
Short Title
हर्षित राणा का वनडे में हुआ ड्रीम डेब्यू, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS ENG ODI  Harshit Rana
Date updated
Date published
Home Title

हर्षित राणा का वनडे में हुआ ड्रीम डेब्यू, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Word Count
355
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम मात्र 248 रन पर ढेर हो गई. जिसमें हर्षित राणा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.