डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) आज अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. मुजन मसूद मलिक (Muzna Masood Malik) के साथ वो आज इस्लामाबाद में निकाह करेंगे, जिसके लिए आज सुबह से ही तैयारियां हो रही हैं. उनकी होने वाली पत्नी मुजनमा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनमें से एक ऐसी तस्वीर भी है जिसमें उन्होंने मेहंदी से अपना हाथों पर HR150 लिखवाया हुआ है. जिसके बाद ट्रोलर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. हारिस ने पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
इस ऑस्ट्रेलियन ने सुपरमैन की तरह कैच पकड़ दर्शकों को किया हैरान, देखें वीडियो
हारिस रउफ की होने वाली पत्नी की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडियीा पर शेयर हो रही हैं. जिसमें उन्होंने क्रीम कलर का लहंगा पहना है और गहनों से सजी दिख रही हैं. इस दौरान उनकी एक फोटो सबसे ज्यादा शेयर हो रही है जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर HR150 लिखवाया हुआ है. ट्विटर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने ये इसलिए लिखवाया क्योंकि 150 की स्पीड से ही उन्होंने गेंद डाली थी जब विराट कोहली ने सीधा छक्का मारा था.
Haris rauf fan girls after knowing haris been in relation with a model for god knows how long #harisrauf pic.twitter.com/McUizlbPch
— Pct devotee (mostly shadabs🥀) (@PctDevotee) December 23, 2022
SHA-RIS SUPREMACY 🫂♥️
— Mary Marouf (2) (@Cricket_istic) December 19, 2022
PEAK LEVEL 💀 #HarisRauf #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/cwZ9CFT4yY
Mrs.Haris Rauf y'all~🥺🫶♥️ pic.twitter.com/Do0gZ7bpIE
— deeja✿ (@deeejjayyyy) December 24, 2022
Beautiful couple in town
— Muqadas Farooq Awan (@muqadasawann) December 22, 2022
Mashallah ❤️#harisrauf pic.twitter.com/xxvErYZC2q
150 Is written bcause it was the speed by which ball left the ground when virat smashed haris
— aksh18 (@aksh18181) December 24, 2022
हारिस ने पाकिस्तान के लिए इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ कराची में डेब्यू किया था हालांकि चोट की वजह से वह सिर्फ पहले दिन के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए. हारिस ने पाकिस्तान के लिए 15 वनडे और 57 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने वनडे में अब तक 29 और टी20 में 72 विकेट हासिल कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Haris Rauf की पत्नी ने मेंहदी से हाथ पर लिखवाया HR150, तो फैंस उड़ाने लगे मजाक