डीएनए हिंदी: अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाक मुकाबले में रोहित शर्मा ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) को तीन लंबे-लंब छक्के ठोके थे. अब डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी ने हारिस रऊफ को जमकर कूटा है. बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच वर्ल्डकप (World Cup 2023) का 18वां मुकाबला खेला जा रहा है. 9वें ओवर में कप्तान बाबर आजम ने रऊफ को अटैक पर बुलाया. वार्नर ने उनका स्वागत चौके और छक्के से किया. रऊफ की दूसरी गेंद को वॉर्नर ने स्टेडियम के छत पर दे मारा. इसके बाद मार्श ने आखिरी तीन गेंद पर तीन चौके जड़ दिए. रऊफ ने अपने पहले ही ओवर में 24 रन लुटा दिए. यह वनडे में उनका सबसे महंगा ओवर है.
मार्श-वार्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया
रऊफ के खिलाफ 24 रन लुटने के बाद अगले ओवर में मार्श-वार्नर की जोड़ी ने इफ्तिखार अहमद को 15 रन ठोक दिए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पावरप्ले की समाप्ति पर 82 पर जा पहुंचा. यह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप में दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है. मार्श-वार्नर की जोड़ी यह नहीं रुकी. उन्होंने रनगित को बरकरार रखते हुए 12.3 ओवर में शतकीय साझेदारी कर डाली.
हारिस रऊफ ने तीन ओवर में लुटाए 47 रन
पहले ओवर में 24 रन पड़ने के बाद रऊफ का छोर बदला गया, लेकिन परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. मार्श ने पहली ही गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया. हालांकि इसके बाद रऊफ ने कोई बाउंड्री नहीं दिया. अपने तीसरे ओवर में रऊफ ने धीमी गेंद के साथ शुरुआत की, जिसे वार्नर ने फिर से स्टैंड में पहुंचाया. ओवर की आखिरी गेंद पर मार्श ने रऊफ को ऐसा छ्क्का, जो उन्हें लंबे समय तक याद रहेगी. छोटी गेंद को लंबे कद के मार्श ने काऊ कॉर्नर की ओर लंबा-ऊंचा छक्का मारा. इस ओवर में रऊफ ने 16 रन दिए. इसके साथ ही वह अपने पहले तीन ओवर में 47 रन लुटा चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा के बाद मार्श-वार्नर ने हारिस रऊफ को धोया, पहले ओवर में कूटे 24 रन