डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) के बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya T20 Captain) को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. वीवीएस लक्ष्मण समेत कई क्रिकेटर पंड्या का समर्थन कर चुके हैं. इन खबरों के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अलग बयान दिया है. उन्होंने स्टार ऑलराउंडर को कप्तान के लायक नहीं बताया है.उन्होंने कहा कि मुझे नहीं समझ आ रहा है कि किस आधार पर ऐसी मांग हो रही है.
Hardik Pandya Captaincy डिबेट पर बोले सलमान बट
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जो लोग हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं, मैं उनकी सोच समझ नहीं पा रहा हूं. उन्होंने कहा, 'मुझे पता नहीं है कि वो कौन लोग हैं जो हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तान बनाने का सपना देख रहे हैं. हार्दिक पंड्या बहुत टैलेंटेट हैं और इसमें कोई शक नहीं है. आइपीएल में बतौर कप्तान सफल भी रहे हैं लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि रोहित शर्मा भी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा ने रन बनाए होते तो शायद इस तरह की मांग नहीं उठ रही होती. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पूरी तरह से असफल रहे हैं और उनकी फॉर्म पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढें: आज से शुरू हो रहा फुटबॉल का महाकुंभ, फ्री में लाइव देखने की डिटेल जानें यहां
Rohit Sharma T20 Captaincy जाने की अटकलें तेज
बीसीसीआई ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है और इसके बाद से अटकलें हैं कि जल्द ही रोहित शर्मा की कप्तानी छीनी जा सकती है. बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो भारत और श्रीलंका सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने का औपचारिक ऐलान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड अभी से तैयारी करने के पक्ष में है. इसके लिए बीसीसीआई कई बड़े बदलाव करने के मूड में है. मीडिया में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी छीनी जा सकती है और कोच राहुल द्रविड़ को भी बदला जा सकता है.
यह भी पढें: माउंट मॉन्गानुई पहुंची टीम इंडिया का वेलकम देख रह जाएंगे हैरान, वीडियो में देखें क्या हुआ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंड्या को कप्तान बनाने के सवाल पर पूर्व पाक क्रिकेटर के तीखे बोल, 'सपना है'