आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. लीग का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन मुंबई की अपने पहले मैच से पहले टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में एमआई को उनकी जगह नया कप्तान बनाना होगा. आइए जानते हैं कि एमआई किस खिलाड़ी को न्या कप्तान बना सकती है और हार्दिक अपना पहला मैच क्यों नहीं खेलेंगे?
हार्दिक नहीं खेलेंगे अपना पहला मैच
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला मिस करने वाले हैं. दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या लीग का अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे थे. ऐसे में उनपर स्लो ओवर रेट के चलते 30 लाख रुपये का जर्माना और एक मैच बैन लगा था. अब उनका अगला मुकाबल आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला है, जिसकी वजह से वो पहला मैच नहीं खेलेंगे.
It's the talk of the town! 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 17, 2025
We are only 5⃣ days away from the start of #TATAIPL 2025 🥳
Which contest excites you the most? 🤔 pic.twitter.com/rii79EpQwt
मुंबई इस खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान?
मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई है. हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम को एक मैच के लिए नया कप्तान बनाना होगा. हालांकि टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद है. लेकिन टीम आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. इसी वजह से वो एक अच्छा कप्तान चुनने की कोशिश करेगी. इस लिस्ट में दो खिलाड़ियों के नाम है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से मुंबई को 5 खिताब दिलाई है. हालांकि उनका कप्तान बनना तय नहीं है क्योंकि एमआई ने उन्हें हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया था. इसके अलावा एमआई के पास सूर्यकुमार यादव का ऑप्शन है. टीम इंडिया के लिए सू्र्या ने अब तक काफी अच्छी कप्तानी की है. ऐसे में अगर रोहित कप्तानी के लिए नहीं माने तो एमआई सूर्या को एक मैच के लिए कप्तान बना सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

हार्दिक पांड्या-आईपीएल 2025.
IPL 2025 में पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान