डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में बहुत कम किसी बड़े दिग्गज खिलाड़ी को टीम बदलते देखा गया है. 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी हो या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली हों. रोहित शर्मा भी मुंबई में आने के बाद किसी और टीम के लिए नहीं खेले. हालांकि अब ऐसा संभव हो सकता है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़कर गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते हैं तो हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो सकती है. यही नहीं विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में हासिल किया तीसरा स्थान, जानें कहां पहुंचे बाबर आजम
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के ट्रेड के पीछे का राज अभी तक सामने नहीं आ पाया है लेकिन क्रिकेट जगत में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंड्या का एमआई में जाना कप्तानों की सीधी अदला-बदली हो सकती है. जिसका मतलब है कि भारत के हालिया विश्व कप कप्तान रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के कप्तान होंगे और तो हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कमान संभाल सकते हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जगह हार्दिक पंड्या टीम में जाएंगे और उन्हें एक साल तक कप्तानी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. एमआई के लिए रोहित को छोड़ना आसान नहीं होगा. उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि एक कप्तान के रूप में उन्होंने मुंबई को सबसे सफल टीम बनाया है.
पंड्या का गुजरात के साथ रहा था शानदार प्रदर्शन
साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या के बेस प्राइज पर 10 लाख रुपये में खरीदा था. एमआई के साथ पंड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े मंच पर खेलने का मौका भी हासिल किया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ 2015, 2017, 2019 और 2020 में चार खिताब जीते. गुजरात टाइटंस को पहली बार में ही चैंपियन बना दिया. पिछले सीजन भी हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में ले गए. जहां उनकी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया.
गौतम गंभीर की भी हुई घर वापसी
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फिर से ज्वाइन कर लिया. गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया और अब वह इसी पद पर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गये हैं. केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में ही 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में इसकी जानकारी दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा जाएंगे गुजरात और मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे हार्दिक पंड्या?