डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में उतरने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टखने की चोट से नहीं उबर पाए हैं. जिसकी वजह से वह रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया धर्मशाला में भी हार्दिक के बिना उतरी थी. हार्दिक का पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ बायां टखना चोटिल हो गया था. एक स्ट्रेट ड्राइव शॉट को उन्होंने अपनी ही बॉलिंग पर रोकने की कोशिश की, जिससे उनका बायां टखना बुरी तरह से मुड़ गया था. हार्दिक का इलाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु में चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बॉलिंग करना शुरू नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: अपने ही घर वानखेड़े में लगेगी सचिन तेंदुलकर की मूर्ति, वर्ल्ड कप के दौरान सम्मानित करेगा MCA
इस दिन होगा हार्दिक का फिटनेस
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया था. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि गंभीर चोट नहीं लगी है. हालांकि माना जा रहा है कि हार्दिक का लिंगामेट थोड़ा डैमेज हुआ है. गुरुवार को उनका फिटनेस टेस्ट होगा. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम बताएगी कि वह कब वापसी करेंगे.
टीम मैनेजमेंट नहीं करना चाहती कोई जल्दबाजी
हार्दिक की चोट को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. चोट से पूरी तरह से रिकवर होने के बाद ही उन्हें मैदान पर उतारने की योजना है. ऐसे में हार्दिक इंग्लैंड ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच भी मिस कर सकते हैं. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी दो लीग मुकाबलों के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में मिल सकती है जगह
हार्दिक की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दो बदलाव करने पड़े थे. उनके ऑलराउंड स्किल को पूरा करने के लिए सूर्यकुमार यादव को भारत ने खिलाया था और शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी ने रिप्लेस किया था. उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ की पिच धीमी रहेगी. ऐसे में आर अश्विन को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Hardik Pandya Injury World Cup 2023
हार्दिक पंड्या चोट के कारण वर्ल्डकप मैच से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह