डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे (Ind Vs SL ODI) कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें व किसी साथी खिलाड़ी को अपशब्द कहते कैमरे पर कैद हुए हैं. उनके इस व्यवहार की फैंस काफी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भविष्य के कप्तान कहे जा रहे खिलाड़ी का यह व्यवहार ठीक नहीं है. सोशल हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पंड्या किस खिलाड़ी से इस तरह बात कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने युजवेंद्र चहल के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया है.
हार्दिक पंड्या के व्यवहार की हो रही आलोचना
हार्दिक पंड्या के इस अभद्र व्यवहार की फैंस काफी आलोचना कर रहे हैं और इसे खराब हरकत बता रहे हैं. कुछ फैंस दावा कर रहे हैं कि पंड्या ने इन शब्दों का प्रयोग युजवेंद्र चहल के लिए किया है. चहल दूसरे मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.
This is what I said earlier. @hardikpandya7 has neither the temperament or class to be a captian. Abusing peers is not a sign of a good leader @BCCI#INDvSLhttps://t.co/qWCBb9Swz2 pic.twitter.com/ciaia5x2vC
— Venuchirps (@IndVenugopal) January 12, 2023
Since last one year @hardikpandya7 loosing all the respect he earns from fan ! Today 1s again he caught abusing his own teammate. We admire @imVkohli for his control aggression and that's for the betterment of the game,but abusing own mates are never acceptable #INDvSL #shameful
— Satyajitsinh Raj (@Satyaji301098) January 12, 2023
ऐसा पहली बार नहीं है जब पंड्या को मैदान पर बुरे व्यवहार की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी हो. आईपीएल 2022 में भी मोहम्मद शमी से मिसफील्ड होने पर उन्होंने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. कई और अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी वह इस तरह की हरकत कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly ने सचिन बनाम विराट डिबेट पर कही शानदार बात, '45 शतक यूं ही नहीं बनते लेकिन...'
भविष्य के कप्तान की यह हरकत कुछ ठीक नहीं
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने ही की थी. इससे पहले न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भी वह कप्तान थे. आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं और उनकी गिनती अब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के तौर पर होती है. ऐसे में मैदान पर इस तरह से आपा खोना और अपशब्दों का प्रयोग करना कहीं से सही नहीं लगता. यह परिपक्व खिलाड़ी के व्यवहार की निशानी नहीं है.
यह भी पढे़ं: इस तारीख को हो रही है राहुल और अथिया की शादी, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक जानें सारी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हार्दिक पंड्या मैदान पर ही देने लगे गाली, भविष्य के कप्तान की यह हरकत ठीक नहीं, देखें वीडियो