डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाकर पिछली हार का बदला ले लिया. इस मैच में विराट कोहली ने कोहराम मचाया तो हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल किया. इस मैच में आखिरी ओवर काफी चर्चा का विषय रहा. इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है हालांकि इसके साथ हरभजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तानी एंकर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.
T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक पाकिस्तानी टीवी शो पर गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. जहां उनसे एशिया कप 2023 पर बात की जा रही थी. हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने साफ कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस शो में जह हरभजन सिंह से बीसीसीआई सचिव जय शाह के एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो हरभजन सिंह ने साफ कहा कि भारत को नहीं जाना चाहिए.
IND vs NED: फॉर्म में चल रहे Hardik Pandya का कटेगा पत्ता? इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
हालांकि इसके बाद रमीज रजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम भी भारत दौरे का बायकॉट कर सकती है. जब ये सवाल हरभजन के सामने रखा गया तो उन्होंने पाकिस्तानी चैनल के विशेष शो में कहा, ‘अगर आपको लगता है कि आप भारत नहीं आना चाहते हैं, तो कृपया न आएं. आपको कौन बुला रहा है? अगर आप आईसीसी इवेंट नहीं खेलना चाहते हैं, तो यह आपका फैसला है. अगर हमारे खिलाड़ी वहां सुरक्षित नहीं हैं तो हम नहीं भेजेंगे. अगर आप यही चाहते हैं तो मत खेलो.’
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकीस्तान को दी गई है लेकिन जय शाह ने वहां भारतीय टीम को भेजने से साफ मना कर दिया था और दूसरे को मेजबानी देने की बात कही थी. एशिया कप के बाद 50-50 ओवर का वनडे वर्ल्ड कप होना है जिसका मेजबान भारत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एंकर ने खौलाया हरभजन सिंह का खून, वीडियो में देखें आगे फिर कैसे लगी क्लास