डीएनए हिंदी: ओमान के मस्कट में पंजाब की बेटी कमलजीत कौर को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर रखा था. गरीब परिवार से आने वाली कमलजीत अच्छी नौकरी के लिए विदेश गई थी लेकिन वहां जाकर उसे पता चला कि उसके साथ कितना बड़ा धोखा हुआ है. परिवार ने मदद के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह से गुहार लगाई थी. हरभजन ने भारतीय दूतावास और राजदूत की मदद से पंजाब की बेटी की सुरक्षित घर वापसी कराई है. सोशल मीडिया पर उनके काम की काफी तारीफ हो रही है.
बंधक बनाकर रखा गया था, भज्जी की मदद से घर लौटी कमलजीत
भटिंडा की रहने वाली 21 साल की कमलजीत कौर को बचाने में ओमान स्थित भारतीय दूतावास ने भी पहल की थी. कमलजीत ने बताया कि वह नौकरी के लिए ओमान गई थी जहां एजेंट ने उसे बताया था कि उसे एक भारतीय परिवार में कुक का काम करना है. हालांकि वहां पहुंचने पर उसका सिम कार्ड ले लिया गया और उसे बुर्का पहनने और अरबी सीखने पर मजबूर किया जाने लगा था.
कमलजीत ने किसी तरह एक नए सिम से परिवार को आपबीती बताई और फिर उनके पिता ने मदद की गुहार लगाई थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हरभजन सिंह ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया और उनकी सुरक्षित वापसी कराई है. हरभजन ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है.
यह भी पढे़ं: हार ने तोड़ दिया अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का दिल, मैदान पर ही छलके आंसू, तस्वीरें देख पिघल जाएगा दिल
परिवार ने भज्जी का शुक्रिया अदा किया
कमलजीत के पिता सिकंदर ने मीडिया को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर हैं और बेटी की अच्छी नौकरी के लिए घर गिरवी रखकर एजेंट को पैसा दिया था. उन्होंने जब बेटी के साथ मारपीट की बात सुनी तो एजेंट से उसे देश लौटाने की अपील की थी. हालांकि एजेंट ने इसके बाद दो लाख रुपये मांगे थे और धमकी भी दी थी. बाद में उन्होंने स्थानीय आप नेता से संपर्क किया और फिर हरभजन सिंह से मदद की गुहार लगाई थी.
सिकंदर ने पूर्व क्रिकेटर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हरभजन सिंह की मदद से उनकी बेटी घर लौट सकी है. एक वक्त तो वह एजेंट की धमकी से डर गए थे और उन्हें लगा था कि अब वह कभी अपनी बेटी से दोबारा नहीं मिल सकेंगे.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान की जीत के हीरो नसीम शाह ने बताया, उन्होंने नहीं हसनैन ने मारे छक्के, जानें इनसाइड स्टोरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओमान में फंसी भारतीय बेटी के लिए दूत बने हरभजन सिंह, किया कुछ ऐसा कि आप भी करेंगे सलाम