चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे. भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. जहां से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें शोएब अख्तर और हरभजन सिंह की लड़ाई हो रही है. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.
जिसमें शोएब अख्तर भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को धक्का मार रहे हैं.मगर ये लड़ाई असली नहीं है बल्कि ये एक इवेंट का हिस्सा हैं.
दुबई में आमने-सामने आए दोनों दिग्गज
शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच नोंकझोंक काफी पहले से चलती आ रहे हैं. जब दोनों स्टार क्रिकेटर अपने मुल्क के लिए मैच खेलते थे. तब भी हरभजन और शोएब की भिड़त हो जाती थी. इन दोंनो के लड़ाई का नजारा ILT20 के इवेंट में देखने को मिला. जहां कुछ दिनों के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ने वाली हैं.
Thats our way of getting ready for Champions Trophy. @harbhajan_singh kee kehnday oh? pic.twitter.com/ZufYlOt7Y4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 9, 2025
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दोनों स्टार भिड़ने के लिए काफी बेताब हैं. हरभजन के हाथ में बैट और शोएब बॉल लेकर आगे बढ़ते हैं. शोएब अख्तर भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज को धक्का मार देते हैं. वही हाव-भाव अख्तर को आंख दिखते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की हुई लड़ाई! एक-दूसरे को मारा धक्का, देखें Video