डीएनए हिंदी: बीसीसीआई अध्यक्ष ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनने के लिए मनाया है, यह बात तो हम सभी जानते हैं. कुछ दिनों पहले गांगुली ने खुद ही इसका खुलासा किया कि उन्होंने द्रविड़ की प्रतिभा के अलावा एक खास शख्स की सिफारिश को भी ध्यान रखा था. द्रविड़ को कोच बनाने का फैसला गांगुली ने किसी और की नहीं बल्कि उनके बेटे की सिफारिश पर बनाया था. जानिए क्या है यह पूरा मामला. 

Talk Show में गांगुली ने दिया था जवाब 
एक टीवी कार्यक्रम में गांगुली से जब द्रविड़ को लेकर सवाल पूछा गया था उन्होंने कुछ ऐसा ही मजेदार जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि मेरे पास द्रविड़ के बेटे का फोन आया था. राहुल के बेटे ने मुझसे कहा कि पापा घर पर बहुत सख्त रहते हैं, अनुशासन का पालन करवाते हैं. उनको कहीं बाहर भेजिए तो मैंने सोचा कि डिसिप्लीन की जरूरत कुछ और लड़कों को भी है. हमने विचार किया और राहुल द्रविड़ को कोच की जिम्मेदारी दे दी है. अब वह घर से काफी टाइम बाहर रहते हैं. 

दरअसल द्रविड़ निजी जिंदगी में भी बहुत गंभीर रहते हैं और साथी खिलाड़ियों का कहना है कि वह बहुत खामोशी से अपना जीवन जीते हैं. उनका हर काम करीने से और नियमों के दायरे में होता है. द्रविड़ की इसी खासियत पर चुटकी लेते हुए उन्होंने यह जवाब दिया था. 

यह भी पढ़ें: Birthday Special: धोनी ने क्यों मुंडवा लिए थे बाल, खूब वायरल हुई थी ये तस्वीर

Virender Sehwag का भी उड़ा चुके हैं मजाक 
अमिताभ बच्चन के गेम शो में सौरभ गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग की भी पोल खोली थी. उन्होंने कहा था कि ड्रेसिंग रूम में जहां सामान बिखरा हो, बैट कहीं पड़ा हो और पैड कहीं. एक पैड नहीं मिल रहा हो और मोजे गंदे उल्टे पड़े हों तो हम सब समझ जाते थे कि वहां वीरेंद्र सहवाग का ही सामान पड़ा होगा. 

सौरभ गांगुली ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को नए तेवर और कलेवर से संवारा था और अब बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष टीम को नई ऊंचाई पर पहुंचा रहे हैं. गांगुली के कई बार राजनीति में जाने की खबरें भी आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाक, इस दिन होगा रोहित-बाबर के बीच कप्तानी का महामुकाबला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
happy birthday sourav ganguly know what he say about rahul dravid coaching 
Short Title
राहुल द्रविड़ के बेटे ने पिता को कोच बनाने की सिफारिश की थी सौरभ गांगुली से, जान
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सौरभ गांगुली
Caption

सौरभ गांगुली

Date updated
Date published
Home Title

राहुल द्रविड़ के बेटे ने पिता को कोच बनाने की सौरभ गांगुली से की थी सिफारिश, जानें पूरी कहानी