Happy Birthday Mohammad Siraj: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और जुनून के दम पर गरीबी को मात दी और बुलंदियों तक पहुंचे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उन्हीं में से एक हैं. 13 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे सिराज ने संघर्ष के दिनों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है. आईपीएल से लेकर भारतीय टीम तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा है. आज वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे.

संघर्ष के दिनों से मिली सीख

हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो ड्राइवर थे, और उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता. लेकिन क्रिकेट के प्रति सिराज की दीवानगी इतनी थी कि उन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने खेल पर फोकस बनाए रखा. उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट में अपनी जगह बनाई और फिर आईपीएल 2017 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने. हालांकि, उन्हें उस साल कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन पर भरोसा जताया, और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई.

आईपीएल और इंटरनेशनल करियर का धमाकेदार सफर

सिराज ने आईपीएल 2023 तक RCB के लिए लगातार सात सीजन खेले. इसी दौरान भारतीय टीम में भी उन्होंने अपनी जगह पक्की की. अब आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. सिराज के पास इस सीजन में आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा, क्योंकि अब तक वे 93 मैचों में 93 विकेट ले चुके हैं.

अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो सिराज भारत के लिए 96 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 36 टेस्ट, 40 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं. उनकी गेंदबाजी में निरंतर सुधार हुआ है, जिससे वे भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं.

कितनी है मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ?

मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपए आंकी जाती है. उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स और फिल्म नगर में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए बताई जाती है.

उनकी कमाई के मुख्य स्रोत –

  • आईपीएल 2025 कॉन्ट्रैक्ट: 12.25 करोड़ रुपए
  • बीसीसीआई ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट: 5 करोड़ रुपए सालाना
  • मैच फीस सहित बीसीसीआई से कुल कमाई: 7-8 करोड़ रुपए
  • ब्रांड एंडोर्समेंट: MyCircle11, CoinSwitchKuber, ThumsUp जैसे ब्रांडों से करोड़ों की कमाई

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धोनी समेत ये 5 बूढ़े शेर बिखेरेंगे अपना जलवा, धांसू हैं सबके रिकॉर्ड


संघर्ष से सीखने वाली प्रेरणा

मोहम्मद सिराज की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में अपने सपनों को पूरा करने का हौसला रखता है. उन्होंने दिखाया कि अगर मेहनत और जुनून हो, तो कोई भी मुश्किल आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
happy birthday mohammad siraj from auto driver son to stardom in ipl 2025 champion indian pacer of world cricket
Short Title
ऑटो ड्राइवर का बेटा आईपीएल में बना सुपरस्टार, पिता के संघर्ष से मिली प्रेरणा
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Birthday Mohammad Siraj
Caption

Happy Birthday Mohammad Siraj

Date updated
Date published
Home Title

ऑटो ड्राइवर का बेटा आईपीएल में बना सुपरस्टार, पिता के संघर्ष से मिली प्रेरणा, भारतीय टीम का है चैंपियन खिलाड़ी

Word Count
481
Author Type
Author